विज्ञापन

New Year 2026 की पार्टी में अफीम खपाने की फिराक में था आरोपी, रायपुर में पुलिस ने दबोचा   

Crime News: आरोपी दिलबाग सिंह नव वर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में अफीम को खपाने की फिराक में था. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.   

New Year 2026 की पार्टी में अफीम खपाने की फिराक में था आरोपी, रायपुर में पुलिस ने दबोचा   

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अफीम की एक खेप को पकड़ा गया है. नए साल पर आयोजित कार्यक्रमों में ही अफीम की सप्लाई की तैयारी थी. मामले में रायपुर पुलिस ने खराब आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

रायपुर की एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को बीते गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा है और कहीं जाने की फिराक में है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना डी.डी.नगर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया. 

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलबाग सिंग निवासी पार्थिवी प्रोविन्स सरोना डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया. अफीम के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी दिलबाग सिंग द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था. 

ये जब्त 

जिस पर आरोपी दिलबाग सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.075 किलोग्राम अफीम तथा 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 5,50,000 रुपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 613/25 धारा नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें एक करोड़ का इनामी नक्सलियों का सीसी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, ओडिशा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close