![Rewa News: तीन दिन से गायब युवक का नहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Rewa News: तीन दिन से गायब युवक का नहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका](https://c.ndtvimg.com/2024-01/iv7q8t3g_sagar_625x300_27_January_24.jpg?downsize=773:435)
Madhya Pradesh News: प्रदेश के रीवा जिले के पिछले तीन दिनों से गायब युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गुस्साए मृतक के परिजनों ने रोड को जाम करने की कोशिश की, परिजनों का कहना हमारे बेटे की हत्या की गई है. पुलिस हत्यारे को जल्दी से जल्दी पकड़कर उन्हें इंसाफ दिलाए.
रीवा जिले के बैकुंठपुर के कसिहई गांव में घर के 400 मीटर दूर क्योटी नहर में एक युवक का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक 24 जनवरी की रात को घर से निकला था. वो खेत में सिंचाई करने की कहकर गया था, लेकिन वो वापस लौट कर नहीं आया. युवक का शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया शव
उपेंद्र सिंह 24 तारीख की शाम को घर से खेत में सिंचाई करने निकला था. इसके बाद से युवक का पता नहीं चला, परिजन युवक की तलाश कर रहे थे. 25 जनवरी को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसी बीच शनिवार को ग्रामीणों को गांव से निकली क्योटी नहर में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, इसकी सूचना उपेंद्र के परिजनों को दी गई. मौके पर परिजन पहुंचे तो इस शव की पहचान उपेंद्र के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इस घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. शव मिलने की सूचना बैकुंठपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया है. इसके बाद मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.