विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Election के पहले चर्चा में आए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, ₹22 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप

NDTV ने रीवा सांसद से बात की उनका साफ तौर से कहना था जमीन के नाम पर एक छोटा सा टुकड़ा कटवारिया गांव में मेरे परिवार के पास है. एक वेयरहाउस बन रहा है, वे पत्नी और बेटे के नाम है. इसके अलावा मेरे पास अन्य कहीं कोई प्रॉपर्टी नहीं है, दिल्ली में कोठी कहां पर है? रीवा में 6 एकड़ जमीन कहां पर है? आरोप लगाने वाले मुझको बता दें या तो मैं उस पर कब्जा कर लूं, या फिर वही उस जमीन पर कब्जा कर लें.

Read Time: 4 min
Lok Sabha Election के पहले चर्चा में आए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, ₹22 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले ही रीवा लोकसभा क्षेत्र (Rewa Lok Sabha Seat) से वर्तमान सांसद और आगामी चुनाव के लिए बीजेपी (BJP Loksabha Candidate) की तरफ से घोषित प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) पर घोटालों के आरोप लगे हैं. सांसद निधि की शिकायत ईओडब्ल्यू (EOW) पहुंच चुकी है, जिसमें पिछले 10 साल में 22 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है. शिकायत में बताया गया है कि पिछले दस साल में दिल्ली मे करोड़ों की कोठी, रीवा में 6 एकड जमीन सहित अन्य संपत्ति परिवार के पास है. वहीं पलटवार करते हुए जनार्दन मिश्रा ने हंसते हुए कहा कि कोई मुझको बता दे कि प्रॉपर्टी कहां पर है? मैं ले लेता हूं या तो आरोप लगाने वाले खुद रख ले. उस पर भी मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. यह सब राजनीति से प्रेरित है.

किसने की है शिकायत?

सांसद के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और सेमरिया से  प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने जनार्दन मिश्रा के खिलाफ पिछले आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 10 सालों के कार्यकाल के दौरान लगभग 22 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा सांसद ने किया है. आम आदमी पार्टी के नेता ने जांच की मांग की है.

प्रमोद मिश्रा का कहना है कि इन्होंने (सांसद ने) कम कीमत के समान को महंगी कीमत में खरीदवा कर रकम वापस ले ली. जिसके बदले में इन्होंने दिल्ली में 15 करोड की  एक कोठी और रीवा बाईपास में बेटे के नाम से जमीन खरीदी है.

रीवा में मंगलवार को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के सांसद निधि घोटाले की शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई है. आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा अपने समर्थकों के साथ EOW पहुंचे और दस्तावेजों सहित शिकायत की है.

प्रमोद शर्मा ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय, ग्रेवल रोड, टैंकर, सोलर लाइट के नाम पर लगभग 22 करोड़ का घोटाला किया गया है. प्रमोद मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा जिस यात्री प्रतीक्षालय की कीमत हजारों में है उसका लाखों रुपए भुगतान किया गया है. इसी तरह टैंकर के नाम पर भी घोटाले का आरोप लगाया गया है जिसके लिए बाकायदा जनार्दन मिश्रा के बेटे ने एक टैंकर बनाने वाली जगह को भी किराए में ले लिया था या उनके साथ काम करने लगे थे.

बता दें कि पिछले कई दिनों से या यूं कहा जाए जनार्दन मिश्रा जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार रीवा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं, उसके बाद से उन पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला प्रारंभ हो गया था.

जनार्दन मिश्रा ने इस बारे में क्या कहा?

NDTV ने रीवा सांसद से बात की उनका साफ तौर से कहना था जमीन के नाम पर एक छोटा सा टुकड़ा कटवारिया गांव में मेरे परिवार के पास है. एक वेयरहाउस बन रहा है, वे पत्नी और बेटे के नाम है. इसके अलावा मेरे पास अन्य कहीं कोई प्रॉपर्टी नहीं है, दिल्ली में कोठी कहां पर है? रीवा में 6 एकड़ जमीन कहां पर है? आरोप लगाने वाले मुझको बता दें या तो मैं उस पर कब्जा कर लूं, या फिर वही उस जमीन पर कब्जा कर लें. 

यह भी पढ़ें : Congress Candidates 2nd List: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ सहित MP की 10 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close