विज्ञापन
Story ProgressBack

Madhya Pradesh News : बोरवेल के 40 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Rewa News: मध्य प्रदेश में एक मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना फिर हुई है. यहां रीवा जिले में 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बचाव के लिए अभियान चल रहा है. 

Read Time: 3 min
Madhya Pradesh News : बोरवेल के 40 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
फाइल फोटो

MP News : मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले के एक गांव में 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल (borewell) में गिर गया. बच्चे को निकालने के लिए 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के लिए टीमें लगी हुई हैं. रातभर चले इस अभियान के बाद भी बच्चे के अब तक नहीं निकाला जा सका है. 

ऐसे हुआ हादसा

 दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रीवा जिले के मनिका गांव में 6 साल का मासूम बच्चा मयूर उर्फ़ मयंक खेत में खेल रहा था. इस बीच वह बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा. यह देखते ही हड़कंप मच गया. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. टीम मौके पर पहुंची. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान चला. रातभर टीमें जुटी रहीं. शनिवार की सुबह से भी ये अभियान जारी है. लेकिन बच्चे का रेस्क्यू अब तक नहीं किया जा सका है. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इलाके में बेसौसम बारिश की वजह से मुसीबतें और बढ़ गई हैं. 

ये भी पढ़ें CG News : बयान देकर फिर फंस गए कांग्रेस प्रत्याशी लखमा, दो थानों में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

अभियान चल रहा है

रीवा की जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम को लगभग 40 फुट की गहराई पर फंसे बच्चे के रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि एक पाइप के माध्यम से बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक सीसीटीवी कैमरा भी बोरवेल के अंदर  भेजा गया, लेकिन कुछ रुकावट के कारण कैमरा उस तक नहीं पहुंच सका है. बोरवेल करीब 70 फुट गहरा है और बच्चे को बचाने के लिए समानांतर गड्ढा खोदा गया है. सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम को वाराणसी (Varanasi)से बुलाया गया है और वह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से बचाव अभियान प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें Chaitra Navratri Day 5: नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, चढ़ाएं विशेष चीज का भोग



 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close