Republic Day Parade 2026 Tableau: गणतंत्र दिवस 2026 नई दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और नारी शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. इस वर्ष मध्यप्रदेश की झांकी "पुण्य श्लोका लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर" के व्यक्तित्व और उनके महान कृतित्व पर केंद्रित होगी. यह वर्ष लोकमाता की 300वीं जयंती का है, जिसे प्रदेश सरकार झांकी के माध्यम से पूरे विश्व के सामने गर्व के साथ प्रस्तुत कर रही है. इस बार यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की गरिमामयी उपस्थिति में निकलने वाली इस परेड में कुल 30 झांकियाँ शामिल होंगी, जिनमें 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी रहेगी.
इस साल ये है थीम
रक्षा मंत्रालय द्वारा इस वर्ष "स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे-मातरम" तथा "समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत" की विशेष थीम निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश की झांकी लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती और उनके अद्वितीय आध्यात्मिक व प्रशासनिक योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी.
ऐसा है झांकी का स्वरूप, दिखेगा आध्यात्म और विकास का संगम
झांकी के अग्र भाग में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की वह चिर-परिचित वात्सल्यमयी प्रतिमा प्रदर्शित की जायेगी, जिसमें वे हाथ में शिवलिंग धारण किए हुए है. यह दृश्य भारतीय मातृशक्ति की सौम्यता और अदम्य आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है. झांकी के मध्य भाग में उन्हें अश्व पर सवार एक कुशल प्रशासक और वीरांगना के रूप में दिखाया जायेगा. झांकी के पिछले हिस्से में मां नर्मदा के तट पर स्थित ऐतिहासिक महेश्वर घाट, मंदिर और किले की भव्यता को उकेरा जायेगा.
झांकी के साथ चलते लोक कलाकार अपनी लोक धुनों से समां बांधेंगे.
ऐसे बना सकते हैं MP की झांकी को सर्वश्रेष्ठ
मध्यप्रदेश की इस गौरवशाली विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान दिलाने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा 'पीपुल्स च्वाइस अवार्ड' के अंतर्गत ऑनलाइन वोटिंग का आयोजन किया जा रहा है. सभी प्रदेशवासी MyGov पोर्टल के लिंक https://www.mygov.in/node/357048/ पर जाकर राज्यों की सूची में 'Madhya Pradesh' का चयन कर अपना बहुमूल्य मत दे सकते है. वोटिंग की समय-सीमा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी की झलक
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगा छत्तीसगढ़ का मुरिया दरबार, जानिए झांकी का विषय और डिजाइन
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: बिजली बिल का 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना की लास्ट डेट से पहले उठा लें लाभ
यह भी पढ़ें : बदलाव की कहानी; कलंक से कमाल तक, सूखा करार की बेटियों ने बदनामी की बेड़ियां तोड़कर लिख दी नई इबारत