Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष,उप मुख्यमंत्री, केबीनेट मंत्री और राज्यमंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जिलेवार जिम्मेदारियां सौपीं गई है. खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे.
• उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री यहां करेंगे ध्वजारोहण
जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री, मंदसौर
राजेन्द्र शुक्ल, उप मुख्यमंत्री, रीवा
कुंवर विजय शाह, मंत्री, खंडवा
कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, इन्दौर
प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री, नरसिंहपुर
• इन जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
• इन जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और CM के संदेश का वाचन करेंगे
1. धार,
2. खरगोन,
3. बड़वानी,
4. बुरहानपुर,
5. आगर मालवा,
6. नीमच,
7. शिवपुरी,
8. अशोकनगर,
9. दतिया,
10. सीधी,
11. मैहर,
12. मऊगंज,
13. शहडोल,
14. उमरिया,
15. पन्ना,
16. निवाडी,
17. कटनी,
18. टीकमगढ,
19. सिवनी,
20. डिण्डोरी,
21. बालाघाट,
22. पांदुर्णा
ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई