
Regional Tourism Conclave Rewa: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शनिवार 26 जुलाई को शुभारंभ करेंगे. कॉन्क्लेव में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेब सीरीज की अभिनेत्री सान्विका सिंह कॉन्क्लेव में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
रीवा
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 25, 2025
आस्था, इतिहास और संस्कृति की पावन भूमि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' का करेंगे शुभारंभ
🗓️26-27 जुलाई, 2025
📍कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, रीवा @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @Investindia @MPIDC @Industryminist1@minculturemp… pic.twitter.com/rsqPlEO4lD
ट्रेवल मार्ट से पहले अहम है रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव : शिव शेखर शुक्ला
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र के निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अक्टूबर माह में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत यह रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर में अगस्त एवं इंदौर में सितंबर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा.
मध्यप्रदेश सरकार के सतत प्रयास
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 25, 2025
पर्यटन से खुलेंगे समृद्धि के द्वार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' का करेंगे शुभारंभ
📍कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, रीवा
🗓️26-27 जुलाई 2025@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@Investindia @MPIDC @Industryminist1@minculturemp… pic.twitter.com/Ps6FpFmFMp
डिजिटल पहल, एमओयू, आधारशिला कार्यक्रम एवं अनुबंध
आईआरसीटीसी पोर्टल पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण मेक माय ट्रिप के साथ एमओयू चित्रकूट घाट में 'स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस' परियोजना की आधारशिला का वर्चुअल शिलान्यास होगा.
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र पर आधारित विभिन्न सत्र होंगे. मध्यप्रदेश में वन्यजीव, धरोहर और ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं, पर्यटन अनुभव और निवेश पर मंथन होगा. इसमें “वन पथों से विरासत की कहानियों तक : रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण”, “मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण” और “मध्यप्रदेश में पर्यटन, फिल्म और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के अवसर” विषय पर सत्र होंगे.
पर्यटन में विशेष मध्यप्रदेश
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 25, 2025
आइए और कीजिए निवेश
उपलब्धियां मिलेंगी विशेष
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
📍कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, रीवा
🗓️26-27 जुलाई 2025
निवेश से समृद्धि
मध्यप्रदेश की प्रगति @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/sVrALRIjyt
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में विशेष पर्यटन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, पर्यटन इकाइयों, हॉस्पिटिलिटी ब्रांड्स, होमस्टे, रिसॉर्ट्स, हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट, साहसिक गतिविधियों और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी.
फैम टूर भी कराया जाएगा
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर चयनित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के लिए फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour) का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य रीवा एवं आसपास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है.
यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: चित्रकूट का होगा कायाकल्प; सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन से अनुबंध; ये सुविधाएं मिलेंगी
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का ये रिकॉर्ड; जानिए प्रधानमंत्री कार्यकाल में क्या उपलब्धियां हासिल हुईं
यह भी पढ़ें : Two Headed Baby: इंदौर में दो सिर वाली बच्ची का जन्म; दो लाख में एक दुर्लभ मामला, एक शरीर में दो दिल
यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; युवाओं को ₹5000 प्रोत्साहन, लाडली बहनों को भाई दूज पर शगुन