
Red Sandalwood Smuggling: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4.5 करोड़ रुपये कीमत का लाल चंदन जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है. पुलिस का दावा है कि आरोपी फिल्मों से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी कर रहे थे. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान आयशर ट्रैक्टर (क्रमांक MP 44 AB 7371) से 2,260 किलोग्राम लाल चंदन के 180 गठ्टे बरामद किए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
दो गिरफ्तार एक फरार
गिरफ्तार आरोपी के नाम यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठौर (34) और अजय पिता श्यामलाल भील (19) निवासी दलपतपुरा, थाना जीरन है. जबकि फरार आरोपी का नाम राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा है.
दुर्लभ प्रजाति का चंदन
एसपी ने बताया कि जब्त किया गया चंदन दुर्लभ और संरक्षित प्रजाति का रक्त चंदन (लाल चंदन) है, जो मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी घाटों—शेषाचलम, वेलिगोंडा, लंकामला और पालकोडा पर्वतमालाओं—में पाया जाता है. यह एक स्थानिक प्रजाति है, जो इन्हीं पहाड़ियों तक सीमित है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा
यह भी पढ़ें : Balrampur News: नक्सली संगठन का मेंबर बनकर करता था लूट; कई अपराध को दिया अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: चित्रकूट का होगा कायाकल्प; सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन से अनुबंध; ये सुविधाएं मिलेंगी
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards: राष्ट्रपति के हाथों MP के 8 शहरों का सम्मान, स्वच्छ सर्वेक्षण में इनका नाम