
Madhya Pradesh Hindi News: रतलाम जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एसपी अमित कुमार ने फरार इनामी बदमाशों (Absconding Criminals) की धरपकड़ के लिए एक अहम कदम उठाया है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के फरार इनामी बदमाशों के फोटो और विवरण वाले पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं. इस अभियान की शुरुआत बिलपांक थाना क्षेत्र से हो चुकी है, जहां ऐसे पोस्टर लगाए जाने लगे हैं.
तीन दिन पहले हुई क्राइम मीटिंग में एसपी कुमार ने जिलेभर के अपराधों की समीक्षा करते हुए फरार बदमाशों और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने जनता से सहयोग लेने की बात कही थी, ताकि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी लाई जा सके.
पुलिस को मिल रहा पोस्टर लगाने का लाभ
बिलपांक थाना पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर तुरंत अमल करते हुए इलाके के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर इनामी बदमाशों के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. इस कार्रवाई का असर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी और गतिविधियों के संबंध में आम लोगों से जानकारी मिलने लगी है.
एसपी अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह पहल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लागू की जाएगी. इसका उद्देश्य बदमाशों को पकड़ने में जनता का सहयोग प्राप्त करना है और अपराधियों को समाज में बेनकाब करना है.
फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. आमजन से सहयोग लेने के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं ताकि बदमाशों के बारे में सूचना प्राप्त की जा सके.
ये भी पढ़ें- गैंग बनाकर छात्राओं को फंसाया, फिर शारीरिक संबंध के बनाए वीडियो; ब्लैकमेल कर दूसरी लड़कियों को लाने का बनाते थे दबाव