
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में चार छात्राओं से रेप करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस वारदात को एक गैंग ने अंजाम दिया है. आरोप है कि तीन वर्षों से 7 युवकों ने लड़कियों को फंसा रखा था और उनके पास छात्राओं के अश्लील वीडियो थे, जिससे वो पीड़िताओं को ब्लैकमेल कर रेप कर रहे थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है. वहीं, पुलिस को एक ओर आरोपी की तलाश है.
पुलिस के अनुसार, उज्जैन से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित नागदा में बुधवार-गुरुवार की रात गश्त के दौरान बिरलाग्राम ने कुछ संदिग्धों को रोका तो वह भाग गए, लेकिन उनके मोबाइल, पैनड्राइव गिर गए. पुलिस ने मोबाइल व पैनड्राइव चेक की तो उसमें कई अश्लील वीडियो मिले. इस पर पुलिस ने वीडियो में नजर आई चार लडकियों की शिनाख्त कर उन्हें बुलाकर पूछताछ की.
ये हैं आरोपी
पीड़िताओं ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी के सूफियान, रंगोली गार्डन के पीछे रहने वाला सोहेल, चंबल सागर कॉलोनी निवासी तोहिद, चेतनपुरा का वीरू और एक नाबालिग ने उन्हें प्रेम जाल में फंसा लिया था. इस दौरान उन्होंने शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए . फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरी लड़कियों से भी संबंध बनवाने का दबाव डालते थे. आरोपियों के साथ दो और युवक भी थे.
छह आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
जानकारी के बाद पुलिस ने सातों युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. नाबालिग सहित छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों का जुलूस निकालकर शुक्रवार को कोर्ट से उन्हें रिमांड पर ले लिया.
ये भी पढ़ें- गुपचुप खिलाने के बहाने नाबालिग लड़की को ले गया अधेड़, खंडहर में किया रेप
टीम को 10 हजार रुपये इनाम
मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरोह से जुडे और भी लोग व पीडिताओं के सामने आने की संभावना है. इस सनसनी खेज मामला का खुलासा करने में टीआई जितेंद्र पाटीदार, अमृतलाल गवरी,एसआई राजेश कलमी, एएसआई सरदार सिंह, प्रधान आरक्षक गणेश पाल, जितेंद्र चौहान, हरगोविंद सिंह यादव, दिनेश गुर्जर, आरक्षक ईश्वर, सैनिक राजेंद्र, वीरेंद्र, रामेश्वर, जितेंद्र की मुख्य भूमिका रही हैं. टीम को 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.