Theft in Ratlam: रतलाम में महंगी मोटरसाइकिलें चलाने के शौक ने एक युवक को चोर बना दिया. राजस्थान के बांसवाड़ा से चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट पर रतलाम पहुंचे आरोपी ने यहां भी एक और बुलेट चोरी कर ली. माणकचौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की हैं.
वाहन चोरी मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
एसपी रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना माणकचौक प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने वाहन चोरी के एक मामले का सफल खुलासा किया.
रॉयल एनफील्ड बुलेट हुई थी चोरी
पुलिस के अनुसार, फरियादी पियूष पावेचा की रॉयल एनफील्ड बुलेट 29-30 दिसंबर की मध्यरात्रि रतलाम के न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित उसके घर के सामने से चोरी हो गई थी. मामले में थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे शासकीय व निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.
पुलिस ने बुलेट जब्त कीं
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर पुलिस टीम राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंची, जहां से आरोपी को राउंड-अप कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से फरियादी की चोरी गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह जिस बुलेट मोटरसाइकिल से चोरी करने रतलाम आया था, वह भी पहले से चोरी की हुई थी. इस तरह आरोपी के पास से कुल दो चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की गईं.
उज्जैन का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ अभिषेक (25 वर्ष) के रूप में हुई. ये उज्जैन के खाचरोद थाना के ग्राम पचलासी का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे महंगी मोटरसाइकिल चलाने का शौक है, इसी शौक के चलते उसने बुलेट चोरी की. बांसवाड़ा से चोरी की गई मोटरसाइकिल के संबंध में पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 32th installment: लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख