विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

Satna : केंद्रीय कारागार में राम नाम की धूम, बंदी ने बनाई भगवान श्री राम की खूबसूरत प्रतिमा 

Ram Lala Pran Pratishtha: केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सजायाप्ता बंदी के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र की सुंदर अलौकिक प्रतिमा अपने हाथों से बनाई है.प्रतिमा को केंद्रीय जेल में स्थापना कर उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है.

Satna : केंद्रीय कारागार में राम नाम की धूम, बंदी ने बनाई भगवान श्री राम की खूबसूरत प्रतिमा 

Central Jail Satna: अयोध्या (Ayodhya) में आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. पूरे देश भर में राम नाम की धुन गूंज रही है. केंद्रीय जेल सतना (Central Jail Satna) भी राम नाम से गूंज रहा है. सतना के केंद्रीय जेल (Central Jail) में आजीवन कारावास के सजायाफ्ता बंदी ने राम दरबार की अलौकिक प्रतिमा बनाई है. केंद्रीय जेल में राम नाम आयोजन शुरू हो चुका है, तीन दिनों तक यह आयोजन चलेगा.

शुरू हुई पूजा अर्चना 

केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी ने भगवान श्री रामचंद्र की सुंदर अलौकिक प्रतिमा अपने हाथों से बनाई है.प्रतिमा को केंद्रीय जेल में स्थापना कर उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है, इस दौरान केंद्रीय जेल में बंदियों ने भजन कीर्तन किया और भगवान श्री राम की भक्ति में झूमते हुए बंदी नजर आए. जेल में सजा काट रहे बंदियों में बेहद उत्साह दिखाई दिया.  केंद्रीय कारागार की अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि कारागार को आकर्षक रूप से सजाया गया है. 

ये भी पढ़ें Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज, 84 सेकंड के सूक्ष्म मुहूर्त में विराजेंगे रामलला, जानिए पूरी डिटेल

ये आयोजन भी हो रहे 

सतना जिले में जगह-जगह पर भगवान श्री राम के भजन, कीर्तन, भागवत, श्रीरामचरितमानस, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिलेभर में दीवाली सा माहौल है. अयोध्या में रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के लोग बेहद उत्साहित हैं. 

ये भी पढ़ें दीवाली-रंगोली का माहौल, सरगुजा से बस्तर तक ऐसे सजा है रामजी का ननिहाल, देखिए तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close