विज्ञापन

दीवाली-रंगोली का माहौल, सरगुजा से बस्तर तक ऐसे सजा है रामजी का ननिहाल, देखिए तस्वीरें

Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony: अयोध्या में भगवान रामलला के प्रतिमा की आज प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उत्सव का जबरदस्त माहौल है. सरगुजा से लेकर नक्सल प्रभावित बस्तर तक पूरा छत्तीसगढ़ सजा है और यहां का माहौल राममयी हो गया है.

  • रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भगवान राम के चित्र वाली सबसे बड़ी रंगोली बनाकर रिकॉर्ड बनाया गया . इसके लिए 6000 किलो धान और 800 किलो चावल का उपयोग किया गया. भगवान राम के बाल स्वरूप की वेशभूषा में 501 बालकों को तैयार किया गया है. 2001 मीटर का वस्त्र भगवान राम के लिए तैयार किया गया है. राजधानी रायपुर में हीरा बेकरी ने नव निर्माण श्री राम मंदिर का केक बनाया है. (फोटो -कंटेंट - नीलेश त्रिपाठी, अंबु शर्मा)
  • सरगुजा भी उल्लास में डूबा हुआ है. श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिलेभर में दीपावली का उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है. अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में भी सामूहिक रूप से उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है. राम नाम लिखकर उसमें 1.25 लाख दीपक रख दिए गए हैं. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रज्वलित किए जाएंगे.
  • नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला भी पूरी तरह से सजकर तैयार है. बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई है.रामभक्त आज 11 हजार दीप प्रज्वलित कर, शहर में बाइक रैली निकालकर भक्तिमय माहौल के बीच मे रंगारंग कार्यक्रम करेंगे. (फोटो -कंटेंट - पंकज सिंह भदौरिया, अंबु शर्मा)
  • बिलासपुर भी पूरी तरह से सजकर तैयार है.
  • दुर्ग में 21 हजार भक्तों के द्वारा 21 श्रृंखलाओं के माध्यम से संगीतमयी हनुमान चालीसा का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया. दुर्ग जिले के सभी 6 हजार मंदिरो को दीपों से सजाया जाएगा.
  • जैजैपुर में राम भजन मेला का आयोजन हुआ. बच्चे भगवान राम और हनुमान जी की वेशभूषा में नजर आए.