PWD Road Construction News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उस वक्त भड़क गईं, जब उनकी नजर लोक निर्माण विभाग की 'लीपापोती' वाली सड़क पर पड़ी. राज्यमंत्री ने सड़क के ऊपर पैर रखा, तो हिस्सा अलग हो गया. मामला कोठी तहसील के पोड़ी–मनकहरी मार्ग का है. इस सड़क का नवीनीकरण कार्य किया गया था, जिसमें भारी अनियमितताएं पाए जाने पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कड़ा रुख अपनाया है. औचक निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब पाई गई कि राज्यमंत्री ने तत्काल ठेका निरस्त करने का आदेश दे दिया.
बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क के नवीनीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी. सड़क पर डाली गई डामर की परत न तो निर्धारित मोटाई की थी और न ही गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही थी. कई स्थानों पर सड़क उखड़ती नजर आई, जिससे स्पष्ट हुआ कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. निरीक्षण के दौरान जब मंत्री प्रतिमा बागरी ने कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह से जवाब मांगा, तो उन्होंने मामले को हल्का करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि “कुछ हिस्सों को रिजेक्ट किया गया है,” लेकिन मौके पर मौजूद स्थिति यह दर्शा रही थी कि पूरी सड़क ही मानकों के विपरीत बनी है. मंत्री ने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए इसे गंभीर लापरवाही बताया.
मंत्री बोलीं ठेका निरस्त करो
मंत्री प्रतिमा बागरी ने तत्काल ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए और कार्यपालन यंत्री को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए.
यह भी पढ़ें- ठंड का सितम: यहां एक से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 2 दिनों की छुट्टी का ऐलान, स्कूलों का समय भी बदला
इस कार्रवाई से PWD में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने मंत्री की इस सख्ती का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे भविष्य में घटिया निर्माण कार्यों पर लगाम लगेगी. यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि यदि निरीक्षण और जवाबदेही हो, तो सरकारी कामों में हो रही ‘लीपापोती' उजागर हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Railway Ticket Price Hike: इस तारीख़ से रेल टिकट हो जाएंगे महंगे, जानिए — किसको कितनी अतिरिक्त राशि चुकानी पड़ेगी