विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

अब इंदौर से सीधे अयोध्या के लिए मिल सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने इसके लिए योजना बनाने के लिए कहा

इंदौर के एयरपोर्ट में पीक टाइम में एक ही एंट्री गेट होने से यात्रियों को यहां एंट्री करने में काफी समय लगता है. इसलिए एक और एंट्री गेट खोलने पर सहमति बनी है. साथ ही, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 132 पदों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति भी दी है.

अब इंदौर से सीधे अयोध्या के लिए मिल सकती है फ्लाइट, सांसद लालवानी ने इसके लिए योजना बनाने के लिए कहा
इंदौर एयरपोर्ट से सीधे जा सकेंगे अयोध्या

Ram Mandir News: इंदौर के राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी आ रही है. अब इंदौर (Indore) से अयोध्या (Ayodhya) तक सीधी फ्लाइट चल सकती है. इसके लिए सांसद लालवानी ने एयरलाइंस से योजना बनाने के लिए कहा है. इंदौर में संपन्न हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक के बाद सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में ई विजा, मुंबई की तरह शुरू हो गया है. इस ई वीजा के माध्यम से पासपोर्ट दिखाकर यात्री एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे. इससे पहले इंदौर से लखनऊ (Lucknow) के लिए ही सीधी फ्लाइट थी. जहां से सड़क मार्ग से अयोध्या जाया जाता था.

22 जनवरी को होनी है राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसको लेकर पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है. हर कोई इस दिन अयोध्या में जाकर राम लला के दर्शन करना चाहता है. वैसे इंदौर के एयरपोर्ट में पीक टाइम में एक ही एंट्री गेट होने से यात्रियों को यहां एंट्री करने में काफी समय लगता है. इसलिए एक और एंट्री के लिए खोलने पर सहमति बनी है. साथ ही, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 132 पदों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति भी दी है. इसके साथ ही एक डेडीकेटेड गेट होगा जहां कैमरा लगा होगा और यात्रियों का चेहरा स्कैन कर उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जीएगी. जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी.

ये भी पढ़ें  दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्रियों के विभागों को लेकर हुई चर्चा

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उसी अनुपात में एयरपोर्ट का विस्तार करने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम चल रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. बैठक में यह भी बताया गया कि कोरोना के बाद पहली बार इंदौर एयरपोर्ट को मुनाफा हुआ है. साल 2022-23 में इंदौर एयरपोर्ट को 19 करोड़ का फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें MP Art Literature and Music Festival: जबलपुर में जलम का शुभारंभ, 600 से ज्यादा कलाकार होंगे शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close