विज्ञापन

अपराध की दुनिया का राजू असल में आबिद, CBI अधिकारी- साधु बना, शौक रइसों वाले; 14 राज्यों के 'डकैत' की कहानी

मध्य प्रदेश का कुख्यात अपराधी राजू ईरानी उर्फ रहमान डकैत भोपाल पुलिस की रिमांड पर है. उसकी छह गैंगों का खौफ देश के 14 राज्यों में है. राजू ईरानी पर खुद फर्जी CBI अफसर बनकर छापे, ठगी, आगजनी करने समेत कई गंभीर आरोप हैं. जानिए, उसकी कहानी  

अपराध की दुनिया का राजू असल में आबिद, CBI अधिकारी- साधु बना, शौक रइसों वाले; 14 राज्यों के 'डकैत' की कहानी
Criminal Raju Irani: वर्दी दिख रही तस्वीर एआई जनरेटेड है.

मध्य प्रदेश का कुख्यात अपराधी राजू ईरानी 17 जनवरी तक भोपाल की निशातपुरा पुलिस की रिमांड पर है. चार केस में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की गई है. रिमांड के दौरान पुलिस उससे जुड़े सभी मामलों को लेकर राजू ईरानी से पूछताछ करेगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 47 साल का राजू ईरानी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है, लेकिन उसका असली नाम आबिद अली है, राजू और ‘रहमान डकैत' उसके उपनाम हैं. इन्हीं नामों से राजू को उससे गुर्गें पहचानते हैं और बुलाते हैं. 

राजू ईरानी उर्फ ‘रहमान डकैत' सिर्फ मध्य प्रदेश का ही कुख्यात अपराधी नहीं है. आपराधी राजू के भोपाल के ‘ईरानी डेरा' से देश के 14 राज्यों में गिरोह चलाने की बात सामने आई है. राजू छह गैंग का सरगना है, उसकी सभी अलग-अलग वारदात को अंजाम देती हैं. इनमें सोना बेचकर ठगी करना, फर्जी अफसर बनकर छापा मारना, नकबजनी, मोबाइल चोरी और जमीनों को लेकर फर्जीवाड़ा करना इन गैंग का मुख्य काम हैं. इसके अलावा भी इन गैंग के सरगना राजू ईरानी पर गंभीर आरोप हैं. 

फर्जी CBI अधिकारी और साधु बनकर की वारदात  

जानकारी के अनुसार, राजू ईरानी बीते 14-15 साल से राजधानी भोपाल की अमन नगर कॉलोनी में रहता है, जहां से वह अपनी सभी गैंग ऑपरेट करता है. उसे ईरानी डेर का सरदार भी कहा जाता है, हालांकि वह खुद इस बात को कभी कबूल नहीं करता. वह खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताता है. वहीं, पुलिस का आरोप है कि राजू ईरानी उर्फ रहमान डैकत बड़ा ही शातिर अपराधी है. वह 20 साल से फर्जी CBI अधिकारी, कस्टम अधिकारी और साधु बनकर वारदात को अंजाम दे रहा है. इसके अलावा उसका नाम हिंसक वारदात, धोखाधड़ी, लूट, जिंदा जलाने, पुलिसकर्मी को चाकू मारने समेत कई अन्य अपराधों में भी शामिल रहा है. महाराष्ट्र में उसके खिलाफ  MCOCA जैसे कानून के तहत भी केस दर्ज है. 

3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस, MP, यूपी और जम्मू–कश्मीर तक फैला नेटवर्क, कहीं भी ले जाने की सुविधा, देश की सुरक्षा के लिए खतरा
  
10 से ज्यादा केस दर्ज  

पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी उर्फ अब्बास अली पर 10 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं. 2017 से वह चार मामलों में लगातार फरार चल रहा था. इनमें भोपाल में आगजनी, उत्तर प्रदेश में ठगी, महाराष्ट्र लूट और ठगी का केस शामिल हैं. अपराध की राह पर चलकर राजू ईरानी ने जमकर पैसा भी कमाया है, जिससे वह उसके भाई और परिवार लग्जरी लाइफ जीता है. उनके पास महंगी बाइक और लग्जरी कारों के साथ-साथ घोड़े भी हैं. 

भोपाल में बच निकला था राजू ईरानी

दरअसल, दिसंबर 2025 में भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे में बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान महिलाओं समेत 34 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, राजू बच निकला था. इसके बाद से पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी.

'सैंया जी दिलवा मांगेंगे'...गाने पर वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, वीडियो हो रहा वायरल

रत से पकड़ा गया राजू ईरानी 

भोपाल से फरार होने के बाद राजू ईरानी गुजरात जा पहुंचा था और सूरत में छिपा हुआ था. बीते शुक्रवार को सूरत क्राइम ब्रांच ने सीक्रेट ऑपरेशन चलाकर उसे लालगेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद रविवार को भोपाल पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल ले आई और जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 17 जनवरी तक रिमांड पर भेजा है. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले सुलझाने का प्रयास करेगी. 

पुलिस के समाने हंसता रहा, पत्नी बोली- वे बहुत अच्छे 

पुलिस ने राजू ईरानी को कोर्ट में पेश किया तो वह इस दौरान हसंता हुआ नजर आया. पुलिस की गिरफ़त में होने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं दिखी. मीडिया के बीच उसने कहा कि जल्द छूट जाऊंगा. वहीं, अपराधी राजू ईरानी की पत्नी भी उसे बेकसूर बता रही है. उसका कहना है कि डेरे में अच्छे लोग हैं, वे लोगों से गलत काम छोड़ने की अपील करते हैं. इस कारण डेरे के बुरे लोग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.  

''मुसलमान से पंगा लोगो, यही हाल करूंगा...'' MP में वारदात के बाद छोड़ा भड़काऊ नोट, मामले की जांच शुरू

iPhone के लिए हदें पार, भतीजी ने प्रेमी संग बड़े पापा के घर डाला डाका, फिर की अय्याशी, 51.82 लाख का माल बरामद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close