Lok Sabha Chunav 2024 Results: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट राजगढ़ (Rajgarh Lok Sabha Seat) से दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को लेकर बड़ी खबर है. कांग्रेस ( Congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की इस सीट पर पूरे प्रदेश की नजर थी, लेकिन यहां लोकसभा चुनाव के सियासी मुकाबले में राजगढ़ के जनमत ने दिग्विजय सिंह को बड़ा झटका दिया है.बीजेपी के कैंडिडेट रोडमल नागर ने 758743 वोट प्राप्त किए हैं. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को 612654 वोट मिले हैं. राजगढ़ सीट पर नागर ने 146089 वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में रोडमल नागर राजगढ़ सीट से दूसरी बार विजयी बने थे.सबसे खास बात ये रही कि नागर ने यहां से सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. तब उन्होंने मोना सुस्तानी को करारी मात दी थी.
गरीबी और बेरोजगारी बड़े मुद्दे..
Rajgarh seat
तीन दशक बाद यहां से लड़े थे चुनाव
दिग्विजय सिंह करीब तीन दशक से अधिक समय बाद रायगढ़ के चुनावी मैदान पर उतरे थे. इस सीट पर उन्होंने 1991 में चुनाव लड़ा था. जानकारों की मानें तो इतना लंबा अंतराल इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. खैर जो भी हो, दिग्विजय का इतने ज्यादों मतों से पीछे रहना कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश है.देखना होगा कि कांग्रेस इस झटके से कितनी सीट ले पाएगी. बता दें कि राजगढ़ में कुल वोटर्स 18 लाख 60 हजार हैं, कुल मतदान केंद्र-1900 हैं,
ये मतदाता तय करते हैं विनर
राजगढ़ में MYG फैक्टर काफी अहम भूमिका रखता है, इस फैक्टर का मतलब महाजन, यादव और गुर्जर समाज से है. चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा का रण, हर एक चुनाव में यही मतदाता हार-जीत की राह तय करते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार राजगढ़ की जनसंख्या करीब 24 लाख से अधिक है. यहां की 81.39 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत हैं.
वैसे तो राजगढ़ लोकसभा राजसी ठाठ के लिए जानी जाती है, इसी से इसकी पहचान रही है. क्योंकि ये क्षेत्र राजघराने के प्रभाव वाला रहा है. लेकिन विकास के कई मुद्दों में ये क्षेत्र काफी पिछड़ा है. बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा यहां के बड़े मुद्दे हैं. इन सभी मोर्चों में फेल होने की वजह से शायद कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता दिग्विजय सिंह को आज इतनी बड़ी सियासी हार देखनी पड़ रही है.अब तक 18 चुनावों में से आठ बार यहां राजा-महाराजाओं का कब्जा रहा है. जबकि 7 चुनावों में राघौगढ़ राजपरिवार के सदस्य सांसद बनने में सफल रहे हैं.