
Madhya Pradesh Hindi News: जबलपुर में शादी की जिद में एक युवती ने गोहलपुर थाना क्षेत्र के कुदवारी अमखेरा स्थित एक फ्लैट में आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पीएम आवास कुदवारी अमखेरा के फ्लैट नंबर-303 में प्रकाश सोनी का बेटा विजय सोनी फूड डिलीवरी (Food Delivery) का काम करता है. कुछ समय पूर्व विजय की मुलाकात नेहा नाम की युवती से हुई थी. आरोप है कि युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया और युवक के घर आने-जाने लगी. इस दौरान उसने युवक से शादी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
नेहा पेट्रोल लेकर फ्लैट पहुंची और भीतर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. पड़ोसियों ने आग देखकर शोर मचाया और तत्काल दमकल व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा ज्यादातर सामान जल चुका था.
लिव-इन में रहने का लगाया आरोप
घटना को लेकर युवती का दावा है कि विजय पिछले डेढ़ वर्ष से उसके साथ लिव-इन (Live-In) में रह रहा था और शादी का वादा कर धोखा दिया. आरोप है कि युवक ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली, जिससे नाराज होकर वह फ्लैट पहुंची थी. वहीं, प्रकाश सोनी ने कहा कि युवती पहले भी अन्य युवकों को शादी के नाम पर फंसाने जैसी हरकतें कर चुकी है.
युवती की तय हो गई शादी
गोहलपुर पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, युवती की शादी तय होने के कारण वह नाराज थी और युवक के घर पहुंचकर हंगामा करने के बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रही है.