
Bastar Anti Naxal Operations: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस के सामने एक साथ 22 नक्सिलयों ने आत्मसर्मण कर दिया है. इसमें 14 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. इन सरेंडर माओवादियों पर 37.05 लाख रुपये के इनाम घोषित थे. सरेंडर करने वाले माओवादी लंबे समय से अबूझमाड़ के जंगलों में सक्रिय थे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया किनारायणपुर के माड़ डिवीजन के कुतुल, नेलनार, इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय माओवादियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये का चेक दिया गया है. साथ ही, नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा.
आईजी सुन्दरराज पी ने कही ये बात
बस्तर पुलिस रेंज के आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि नक्सल उन्मुलन अभियान का लाभ लगातार मिल रहा है. अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं. इसके तहत ही लगातार संरेडर हो रहे हैं. तीन दिन पहले ही नारायणपुर में 12 माओवादियों ने एक साथ सरेंडर किया था. बस्तर के अन्य जिलों में भी लगातार सर्चिंग अभियान सुरक्षा बल के जवानों द्वारा चलाए जा रहे हैं. इससे सक्रिय माओवादी मारे और गिरफ्तार भी किए जा रहे हैं. माओवाद संगठन में सक्रिय नेताओं की संख्या लगातार कम हो रही है.
ये भी पढ़ें :- MP Honey Trap Case: कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका
आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम
- मनकू कुंजाम उर्फ सुखलाल कुंजाम (33 वर्ष), पद - कुतुल एरिया कमेटी सचिव डीवीसीएम (क्टब्ड) - 8 लाख रुपये इनाम
- हिड़मे कुंजाम (28 वर्ष), पद - माड़ डिवीजन सप्लाई टीम एसीएम (ब्ड) - 5 लाख रुपये इनाम
- पुन्ना लाल उर्फ बोटी उर्फ सन्तू ओयाम (26 वर्ष), पद - नेलनार एरिया धनोरा जन मिलिशिया कमाण्ड़रएसीएम (.ब्ड) - 5 लाख रुपये इनाम
- मासे पोयाम (25 वर्ष), पद - नेलनार एरिया धनोरा जन मिलिशिया सदस्य पार्टी सदस्य (च्ड) - 1 लाख रुपये इनाम
- फुलमती उर्फ फुलो कश्यप (45 वर्ष), पद - माड डिवीजन प्रेस टीम सदस्य पार्टी सदस्य (च्ड) - 1 लाख रुपये इनाम
- वंजे उर्फ वनिला हलामी (22 वर्ष), पद - इंद्रावती एलओएस रिकरूट सदस्य दल सदस्य (ब्ड) - 1 लाख रुपये इनाम
- सुन्दरी उर्फ दुलारी गोटा (19 वर्ष), पद - डीवीसी स्टाप सदस्य (रनिता का स्टाप) पार्टी सदस्य (च्ड) - 1 लाख रुपये इनाम
- रमेश उर्फ दर्शन उर्फ जोगा हलामी (38 वर्ष), पद - पार्टी सदस्य (च्ड) प्लाटून नंबर 32 - 1 लाख रुपये इनाम
- जग्गूराम मण्डावी उर्फ परजेन्द (40 वर्ष), पद - ढ़ोढ़रबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष - 1 लाख रुपये इनाम
- सनीराम कोर्राम उर्फ धर्मू (25 वर्ष), पद - एसीएम (.ब्ड) आमदाई एरिया सीएनएम कमाण्डर - 5 लाख रुपये इनाम
- चैतराम उर्फ डब्बू (23 वर्ष), पद - पार्टी सदस्य (च्ड) - 1 लाख रुपये इनाम
- सुशीला कवाची (23 वर्ष), पद - दल सदस्य (ब्ड) आमदाई एरिया रिकरूट सदस्य - 1 लाख रुपये इनाम
- घासी गोटा उर्फ श्याम (34 वर्ष), पद - जाटलूर पंचायत सरकार अध्यक्ष - 1 लाख रुपये इनाम
- ईश्वर गोटा उर्फ अर्जून (26 वर्ष), पद - जाटलूर पंचायत मिलिशिया कमाण्डर - 1 लाख रुपये इनाम
- लच्छू गोटा, पद - ओरछामेटा जनताना सरकार अध्यक्ष - 1 लाख रुपये इनाम
- कुमारी समल कश्यप (22), पद - आलबेडा सीएनएम सदस्य - 50 हजार रुपये इनाम
- चमरू गोटा (42 वर्ष), पद - जाटलूर डीएकेएमस अध्यक्ष - 50 हजार रुपये इनाम
- सुन्दरी कर्मा (41 वर्ष), पद - आदेर जनताना सरकार सदस्य केएएमएस अध्यक्ष- 50 हजार रुपये इनाम
- सोमारू उर्फ सोमा गोटा (25 वर्ष), पद - भटबेडा जनताना सरकार डीएकेएमस अध्यक्ष - 50 हजार रुपये इनाम
- सुखराम गोटा (35 वर्ष), पद - जाटलूर डीएकेएमस सदस्य - 50 हजार रुपये इनाम
- मंगू गोटा उर्फ मनोज (40 वर्ष), पद - जाटलूर सरकार/ आर्थिक शाखा अध्यक्ष - 50 हजार रुपये इनाम
- फागू उसेण्ड़ी (36 वर्ष), पद - ढोंढरबेड़ा जनताना सरकार जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष - 50 हजार रुपये इनाम
ये भी पढ़ें :- कावड़ यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार... उज्जैन में CM मोहन यादव ने "बोल बम" का जयकारा लगाकर शुरू की यात्रा