विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज का नार्को टेस्ट! राजा के भाई ने कहा- पूरा सच आ जाएगा सामने

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरुआत में 'भाड़े के हत्यारे' होने का संदेह जताया गया था, लेकिन मेघालय पुलिस अब इन्हें कुशवाह के दोस्त बता रही है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज का नार्को टेस्ट! राजा के भाई ने कहा- पूरा सच आ जाएगा सामने
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने शुक्रवार को मांग की कि इस हत्याकांड का पूरा सच उजागर करने के लिए दो प्रमुख आरोपियों-सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम पर आरोप है कि उसने कुशवाह के साथ मिलकर उसके तीन दोस्तों की मदद से अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके. देश भर में चर्चा का केंद्र बने हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं.

राजा के भाई ने रखी ये मांग

राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने इंदौर में कहा,'हम चाहते हैं कि मेघालय पुलिस सोनम और कुशवाह का नार्को टेस्ट कराए ताकि मेरे भाई की हत्या का पूरा सच बाहर आ सके.'

सचिन ने कहा, 'सोनम और कुशवाह से मेघालय पुलिस की पूछताछ को लेकर सामने आ रही खबरों से हमें लग रहा है कि दोनों मिलीभगत के तहत एक-दूसरे को इस वारदात का मास्टरमाइंड (मुख्य साजिशकर्ता) बताकर जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं.'

उन्होंने दावा किया कि सोनम और कुशवाह अपने दम पर उनके भाई की हत्या की साजिश को अंजाम नहीं दे सकते थे. सचिन ने कहा,'मुझे लगता है कि हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं जो अब तक मेघालय पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सोनम और कुशवाह के नार्को टेस्ट से इन लोगों के नाम भी पता चल सकते हैं.'

राजा रघुवंशी के भाई ने हत्याकांड की विस्तृत जांच की मांग की और यह संदेह भी जताया कि सोनम और कुशवाह के कथित करीबी रिश्ते के बारे में इस महिला के परिवार, खासकर उसकी मां को पहले से पता था, लेकिन इसके बावजूद सोनम पर पारिवारिक दबाव डालकर राजा के साथ उसकी शादी कराई गई.

उन्होंने यह मांग भी की कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए और इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को 'दोहरे आजीवन कारावास' की सजा दी जाए.

मेघालय पुलिस ने क्या जानकारी दी?

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने गुरुवार बताया था कि राजा की हत्या की साजिश 11 मई को सोनम के साथ उनकी शादी से ठीक पहले इंदौर में रची गई थी तथा इसका ‘मास्टरमाइंड' कुशवाह है, जबकि सोनम ने इस साजिश के लिए सहमति जताई थी.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरुआत में 'भाड़े के हत्यारे' होने का संदेह जताया गया था, लेकिन मेघालय पुलिस अब इन्हें कुशवाह के दोस्त बता रही है.

पुलिस अधीक्षक सायम ने कहा, 'हत्याकांड में शामिल तीनों युवक कुशवाह के दोस्त हैं जिनमें से एक आरोपी उसका चचेरा भाई है. यह हत्या की सुपारी देने का कोई आम मामला नहीं है, लेकिन साजिश हत्या की ही थी और तीनों युवकों ने अपने दोस्त कुशवाह की मदद के लिए इसे अंजाम दिया था.'' सायम ने बताया कि कुशवाह ने तीनों युवकों को खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे. उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचे जाने का सिलसिला फरवरी में इंदौर में शुरू हुआ था और आरोपियों ने इस वारदात के बाद सोनम के फरार होने के तरीके सोचे थे.

यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के खिलाफ मेघालय पुलिस को मिला एक और सबूत, जानिए क्या खुलासा हुआ?

यह भी पढ़ें : अजब-गजब मध्यप्रदेश में दुनिया का 8वां अजूबा! भोपाल में बना 90° टर्न वाला फ्लाईओवर, मीम्स की आई बाढ़

यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash: अहमदाबाद हादसे में ग्वालियर के आर्यन का निधन, पिछले साल मेडिकल कॉलेज में हुआ था एडमिशन

यह भी पढ़ें : MP Moong Kharidi 2025: मूंग खरीदी को लेकर किसान नाराज, कमलनाथ ने कहा- क्याें ध्यान नहीं दे रही सरकार?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close