Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. इन आरोपियों में रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य हत्यारोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं.

हालांकि, इन सभी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. कोर्ट ने मंगलवार को फॉर्मली भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 103(1) (मर्डर), 238 (a) (सबूत गायब करना) और 61(2) (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) के तहत आरोप तय किए. पुलिस के अनुसार, इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को सोहरा जाने से पहले शिलॉन्ग गए थे.

प्रेमी के साथ सोनम, इसी हथियार से हुई थी हत्या
790 पेज की चार्जशीट
पुलिस ने 5 सितंबर को सोहरा सब-डिवीजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की कोर्ट में 790 पेज की चार्जशीट पेश की थी. मंगलवार को आरोप तय करते समय कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी सबूत हैं. हालांकि, बचाव पक्ष ने कहा कि आरोपी बेगुनाह हैं. जल्द ही ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है.

अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस की तैयारी
इस बीच पुलिस ने कहा कि वे बाकी तीन आरोपियों (सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरबार) के खिलाफ दूसरी चार्जशीट फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें सबूत नष्ट करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.
23 मई को हुई थी राजा की हत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ इसी साल 21 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, जहां वो 23 मई को हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों (आकाश, आनंद और विशाल) ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.
पत्नी सोनम राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाकर ले गई थी. उनके पीछे अन्य तीनों हत्यारोपी भी चले गए थे. फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया. सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज सहित सभी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.