
Madhya Pradeh News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. यहां रायसेन में दो रिटायर्ड एडिशनल एसपी, एसआई सहित कुल 280 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं में कुछ कांग्रेसी तो कुछ लोग अन्य पार्टी से हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है.
ब्लॉक अध्यक्ष भी BJP में हुए शामिल
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसकी शुरूआत रायसेन जिले से हुई. यहां शनिवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. उदयपुरा विधानसभा के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. उदयपुरा विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय बीजेपी में शामिल हुए. इस क्षेत्र से कुल 280 लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है. इन सभी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की मौजूदगी में सदस्यता ली है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को बधाई दी. दरअसल हालही में कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. इसके बाद कई जगह सूची ने नाखुश कांग्रेसियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि और भी जगह कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें रिश्वत लेते पकड़ा गया पंचायत कर्मी, घाट पर लोकायुक्त ने उतरवाई पैंट, शनिश्चरी अमावस्या पर नहाने आया था
ये भी पढ़ें यहां तीन घंटे में 180 लोग हुए घायल, कलेक्टर ने लगाई धारा 144, परंपरा के नाम पर जारी है खूनी खेल