विज्ञापन

यहां तीन घंटे में 180 लोग हुए घायल, कलेक्टर ने लगाई धारा 144, परंपरा के नाम पर जारी है खूनी खेल 

Gotmar Mela: पांढुर्णा के गोटमार मेले में तीन घंटे में 180 लोग घायल हो गए हैं. यहां परंपरा के नाम पर खूनी खेल जारी है. कलेक्टर ने इस इलाके में धारा 144  लगा दी है. 

यहां तीन घंटे में 180 लोग हुए घायल, कलेक्टर ने लगाई धारा 144, परंपरा के नाम पर जारी है खूनी खेल 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा से एक बड़ी खबर है. यहां चल रहे गोटमार मेला में तीन घंटे के अंदर 180 लोग घायल हो गए हैं. कलेक्टर ने इलाके में धारा 144 लगा दी है. 

दरअसल यहां के जाम नदी पर गोटमार मेला का आयोजन हो रहा है. ये मेला अपने आप में अनोखा तो है ही साथ ही बेहद डरावना भी है. क्योंकि यहां पत्थरों की बौछार होती है. इस मेले में शनिवार की सुबह 10 बजे से ही पांढुर्णा और सावरगांव की ओर से एक-दूसरे पर पत्थरों की बौछार हो रही है.दोपहर 1 बजे तक कुल 180 लोग घायल हुए हैं.

कलेक्टर ने लगाई धारा 144

घायलों के लिए 6 अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं. मौके पर 600 पुलिस जवान, 58 डॉक्टर और 200 मेडिकल स्टाफ तैनात है. कलेक्टर अजय देव शर्मा ने धारा 144 भी लागू कर दी है.

मेले का ये है इतिहास

 प्रचलित कहानी के मुताबिक  पांढुर्णा के युवक और सावरगांव की युवती के बीच प्रेम प्रसंग था. प्रेमी युवक सावरगांव पहुंचा. यहां से युवती को भगाकर पांढुर्णा ला रहा था. लेकिन दोनों के जाम नदी के बीच पहुंचते ही सावरगांव में इसकी खबर फैल गई. इस कपल को रोकने के लिए सावरगांव के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. वहीं जवाब में पांढुर्णा के लोगों ने भी पत्थर बरसाए. इस पत्थरबाजी में प्रेमी युगल की तो मौत हो गई. इसके बाद यहां गोटमार मेले की परंपरा शुरू हुई. 

ये भी पढ़ें MP की जेलों में बंद कैदियों की सजा में 60 दिन की छूट, CM ने किया ऐलान, 14 हजार बंदियों को मिलेगा फायदा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close