Rahul Night Stay in MP: सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए तो थे कुछ घंटे चुनाव प्रचार करने के लिए पर अचानक ऐसी परेशानी खड़ी हो गई कि उन्हें शहडोल में ही रात गुजारनी पड़ेगी. दरअसल सोमवार को चुनावी अभियान (Election Campaign) के तहत राहुल गांधी ने शहडोल और मंडला (Shahdol and Mandala) लोकसभा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर (Rahul Gandhi Helicopter) से रवाना होना था. लेकिन, ऐन मौके पर उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो गया और वह उड़ान नहीं भर सकें. अब उन्हें शहडोल में ही अपनी रात गुजारनी पड़ेगी. हालांकि, राहुल ने यहां से जबलपुर तक जाने के लिए सड़क मार्ग की भी जानकारी ली है.
जबलपुर से मंगाया गया अतिरिक्त फ्यूल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश से सोमवार को अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. यहां उन्होंने मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद जब वह वापस जा रहे थे तो उनकी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाई. असल में उनकी हेलीकॉप्टर का फ्यूल कम होने की वजह से उसे रोकना पड़ा. उड़ान भरने के लिए जबलपुर से अतिरिक्त फ्यूल मंगाया गया जिसमें समय लगेगा. मौसम खराब होने की वजह से इसे आने में देरी होने के कारण राहुल को शहडोल में ही रात बितानी पड़ेगी. उन्हें सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया.
जीतू पटवारी ने दी जानकारी
कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल के उड़ान न भरने की बात पर कहा - मौसम खराब है. फ्यूल आने में देरी होगी. मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर अब उड़ान नहीं भर पाएगी. पायलट का भी यही सुझाव था. राहुल जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें शहडोल में ही रुकना होगा. अब मंगलवार सुबह छह बजे वे यहां से रवाना होंगे. मैं तो राहुल जी से काफी प्रभावित हुआ हूं. वह बेहद सहज और सरल हैं.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections: केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' को लेकर TMC ने की चुनाव आयोग में शिकायत, धरने की दी धमकी
सड़क मार्ग से जाने के बारे में भी सोचा
शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल की कमी के कारण राहुल गांधी उड़ान नहीं भर सकें. फ्यूल जबलपुर से मंगाया जा रहा है. समय पर फ्यूल आ गया तो ही राहुल हेलीकॉप्टर से जाएंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर तक सड़क मार्ग से ले जाने की संभावनाओं को भी टटोला गया था. लेकिन, मौसम के कारण ये भी संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: सिवनी में राहुल ने चला 'आदिवासी कार्ड', कहा- वनवासी कहकर बीजेपी बरगला रही है