विज्ञापन

बरसात बीतने के बाद भी गड्ढे वाली सड़कों के नहीं सुधरे हालात, VVIP रूटों पर काम शुरू, पर इन मार्गों का क्या?

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी में खराब सड़कों की वजह से आम लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि भोपाल की सड़कों की बदहाली कब खत्म होगी? वहीं, वीवीआईपी सड़कों का काम दोबारा जारी है.

बरसात बीतने के बाद भी गड्ढे वाली सड़कों के नहीं सुधरे हालात, VVIP रूटों पर काम शुरू, पर इन मार्गों का क्या?
बरसात बीतने के बाद भी गड्ढे वाली सड़कों के नहीं सुधरे हालात, VVIP रूटों पर काम शुरू, पर इन मार्गों का क्या ?

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में बारिश के बाद खराब हुई सड़कों को मरम्मत का इंतजार है. भोपाल में सड़क बनाने वाली एजेंसी वीवीआईपी इलाकों में बनी हुई सड़कों को दोबारा बना रही है, जो सड़के खराब हैं. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. मंत्री अधिकारियों के पुराने बयान के मुताबिक बारिश के मौसम के बाद सड़क सुधर जाएगी, 15 दिनों में सड़क सुधार लेंगे पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. अब 15 दिन क्या बारिश खत्म होकर, 2 महीने बीत गए. आलम ये है, जहां पैच लगा था, वो भी उखड़कर मुंह चिढ़ाने लगे. हां वीवीआईपी इलाकों में बनी बनाई सड़क दुबारा बन रही है.

आधे से अधिक सड़कें खराब 

बरसात बीतने के बाद भी गड्ढे वाली सड़कों के नहीं सुधरे हालात, VVIP रूटों पर काम शुरू, पर इन मार्गों का क्या ?

बरसात बीतने के बाद भी गड्ढे वाली सड़कों के नहीं सुधरे हालात, VVIP रूटों पर काम शुरू, पर इन मार्गों का क्या ?

बता दें मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के पास 578 किमी. की सड़कें हैं. इनमे से 320 किमी.से ज्यादा सड़कें खराब हैं.
वहीं, 400 किमी. सड़के परफॉर्मेंस गारंटी में हैं. बीते एक साल में 50 करोड़ रुपए सड़कों के मेंटेनेंस के नाम पर खर्च हो चुके हैं. वहीं, ठेकेदारों के जिम्मे 400 किमी. की सड़क हैं, जबकि विभाग के पास 179 किमी. सड़कों का रखरखाव है.

ये भी पढ़ें- Winter Session: शीतकालीन सत्र में पेश होगा मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट, 10 हजार करोड़ हो सकता है बजट

वीवीआईपी सड़कों का दोबारा निर्माण

Latest and Breaking News on NDTV

रोजाना गड्ढों के बीच गुजर बसर करने वाले हजारों वाहन सवार इन गड्ढों से परेशान हैं. अब लोगों ने भी आस छोड़ दी है यहां तक कि इन सड़को से गुजरने वाले बच्चे भी अपनी आपबीती सुनाते वक्त डर लगने का हवाला देते हैं. आलोक शर्मा, सांसद भोपाल इस मामले में कहते हैं कि मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि सड़कों के लिए संभागायुक्त को नोडल एजेंसी (अधिकारी) बना दिया जाए, ताकि सड़कों के मरम्मत को लेकर जिम्मेदार पल्ला ना झाड़ सकें.

NDTV का बड़ा सवाल ये है कि वीवीआईपी सड़कों का दोबारा निर्माण तो कर दिया गया. लेकिन आम लोगों की सड़कों को कब सुधारा जाएगा ? उन्हें  गड्ढा युक्त सड़कों से राहत कब मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- 4 साल के मासूम पर से गुजरी कार...बच्चा पूरी तरह से सेफ ! CCTV में पूरी घटना कैद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close