विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

तोते के गुम होने पर मालिक ने शहर में लगाए पोस्टर, पता बताने पर मिलेगा 10000 का इनाम !

अब घरवाले शहर में पोस्टर लगा रहे हैं. घोषणा करवा रहे हैं कि मिठ्ठू का पता बताने वाले को 10000 का इनाम देंगे. तोते को ढूंढने में लगे दीपक सोनी कहते हैं, "वो हमारे साथ 2 साल से था, गोलू, मिठ्ठू भी बोलता था. कोई खोज दे. 10000 से ज्यादा भी दे देंगे."

तोते के गुम होने पर मालिक ने शहर में लगाए पोस्टर, पता बताने पर मिलेगा 10000 का इनाम !
दमोह में तोता को खोजने के लिए लगे पोस्टर

मध्यप्रदेश/दमोह: पशु पक्षियों से मनुष्य के प्रेम की कई बानगी देखने और सुनने को मिलती हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों राज्य के दमोह में देखने को मिल रहा है. शहर की सड़कों पर एनाउंसमेंट हो रहा है, दीवार पर लगे पोस्टर इस बात की गवाही दे रही है. इन सब में तलाश है, एक तोते की.

दमोह के इंद्रा कॉलोनी में सोनी परिवार में इस पिंजरे में मिठ्ठू का बस नेम प्लेट लगा था. मंगलवार शाम अपने परिवार के साथ घूमने निकले, लेकिन इस दौरान कुत्ते भौंकने की अवाज सुनकर तोता उड़कर पेड़ पर चला गया. फिर वापस नहीं लौटा और मिठ्ठू के परिवार को आज भी उसका इंतजार है.

dqf7g8ig

"मिठ्ठू का पता बताने वाले को 10000 का इनाम देंगे"

अब घरवाले शहर में पोस्टर लगा रहे हैं. घोषणा करवा रहे हैं कि मिठ्ठू का पता बताने वाले को 10000 का इनाम देंगे. तोते को ढूंढने में लगे दीपक सोनी की बातों में दर्द झलकता है. 

वो हमारे साथ 2 साल से था, गोलू, मिठ्ठू भी बोलता था. कोई खोज दे. 10000 से ज्यादा भी दे देंगे. पापा डेली घुमाने ले जाते थे. कल डरके उड़ा, फिर पता नहीं कहां चला गया

दीपक सोनी

तोते का मालिक

तोता को खोजने के लिए थाने में आवेदन

दीपक के दोस्त प्रशांत भी उसे ढूंढने में लगे हैं. वो कहते हैं, 'कल रात से हमलोग परेशान हैं. 2 बजे रात से देख रहे हैं. भैय्या जिसको मिले इस नंबर पर संपर्क करना, अपना मिठ्ठू मिल जाए. मिठ्ठू के घर वालों ने कोतवाली में भी उसे ढूंढकर लाने के लिए आवेदन दिया है. इससे पहले मार्च में दमोह में ही बेटू नाम का एक तोता खरे परिवार के घर से उड़ गया था, जिसे ढूंढने के लिए उनलोगों ने भी कुछ ऐसे ही जतन किया था.

ये भी पढ़ें:- 
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close