विज्ञापन

एमपी में सर्दी का सितम! कोहरे की चपेट में 20 से ज्यादा जिले, 24 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टी, 4 जिलों में टाइमिंग बदली गई है. भोपाल में सुबह दृश्यता 20 मीटर रही और कोहरा 11 बजे तक छाया रहा.

एमपी में सर्दी का सितम! कोहरे की चपेट में 20 से ज्यादा जिले, 24 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

MP Cold Wave Alert: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. हालात इतने बिगड़े कि राज्य के 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी. वहीं, कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कोहरे और ठंड का असर सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ही नहीं, बल्कि सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ा है. दृश्यता इतनी कम हो गई कि भोपाल में सोमवार सुबह सिर्फ 20 मीटर तक ही नजर आ रहा था.

24 जिलों में स्कूल बंद, 4 जिलों में बदली टाइमिंग

ठंड और कोहरे के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, जबकि 4 जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. बाकी 27 जिलों में फिलहाल कोई आदेश नहीं आया है, जिससे वहां के बच्चों को तेज ठंड में स्कूल जाना पड़ेगा.

भोपाल में दृश्यता 20 मीटर, पचमढ़ी में बर्फ जमी

राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह हालात बेहद खराब रहे. दृश्यता सिर्फ 20 मीटर तक सीमित रही और कोहरा सुबह 11 बजे तक छाया रहा. पचमढ़ी में बर्फ जम गई है. नौगांव सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान सिर्फ 1 डिग्री दर्ज किया गया. बड़वानी में घने कोहरे के कारण दूध का टैंकर पलट गया, जिसमें हेल्पर की मौके पर मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नजरअंदाज करना पड़ा भारी, कलेक्टर ने 19 अधिकारियों का काटा वेतन

कई जिलों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर

राज्य के कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. राजगढ़ में सबसे कम 2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. रीवा में 4 डिग्री, खजुराहो में 4.4 डिग्री, उमरिया में 4.6 डिग्री और मंडला में 4.9 डिग्री तापमान रहा. भोपाल में बीती रात 3.8 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री और उज्जैन-जबलपुर में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

कोहरे का असर 21 जिलों में

घने कोहरे का असर 21 जिलों में देखा गया. इनमें खजुराहो, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, सागर, जबलपुर, नौगांव, दतिया, धार, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सतना, श्योपुर, बालाघाट, उमरिया, सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट को मिले टैबलेट्स; जानिए मंत्रिपरिषद के अहम फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close