MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार बारिश (MP Rain) हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश (MP Rain News Today) होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार, 27 सितंबर को प्रदेश में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) भी जारी किया है. आइए जानते हैं आज मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन (Monsoom Truf Line) अभी भी प्रदेश के कई अलग अलग हिस्सों से गुजर रही है. जिसके कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा.
MP के कुछ हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर
सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों से मौसम की विदाई का भी सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है, जबकि कुछ हिस्सों में अब बारिश नहीं हो रही है, जिसके चलते लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
बीते 24 घंटों में इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा
बीते 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर में कहीं-कहीं बारिश हुई है. वहीं रीवा और चम्बल में मौसम शुष्क रहा.
ये भी पढ़े: पर्यटन दिवस : प्रकृति की गोद में बसे कोरिया-सरगुजा अंचल में हैं पर्यटकों के लिए कई आकर्षण
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कहीं मध्यम बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान है. खरगोन/महेश्वर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार/मांडू, बड़वानी और बुरहानपुर में बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश जारी (Madhya Pradesh Rain News Today) रहने की आंशका है. इसके साथ ही देवास, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन/महाकालेश्वर, नीमच, खंडवा में बिजली के साथ हल्की आंधी जारी रहने की संभावना है. वहीं इंदौर/एपी, बालाघाट और अनूपपुर में रात के समय में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, सतना, अनुपपुर डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होगी.
ये भी पढ़े: MP Assembly Election 2023: 'फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस' कैंपेन की शुरुआत, नए मतदाताओं को साधने में जुटी पार्टी