MP News: 2 बेसहारा युवतियों का पूरा शहर बना परिवार, धूम-धाम से हुआ विवाह, विदेशों भी आएं उपहार

Good News: असहाय बेटियों के लिए शहर वासियों का इस तरह का अपनापन देखकर दोनों ही दुल्हनें भी भावुक हुईं, उनका कहना है कि इस तरह की शादी की कल्पना हर किसी की होती है, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतनी भव्यता के साथ उनके हाथ पीले कराए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur News: एक कहावत है कि जिसका कोई नहीं होता उसकी मदद भगवान खुद करते हैं. निराश्रित और असहाय लोगों की मदद के लिए भगवान अपने फ़रिश्ते भेज ही देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर (Jabalpur) में रहने वाली दो निराश्रित युवतियों (Destitute Girl) के साथ. बचपन से ही दोनों ही युवतियों के परिवार का कोई पता ठिकाना नहीं था. ऐसे में उनका एक समाजसेवी संस्था (Social Service Organization) से संपर्क हुआ. मोक्ष मानव सेवा जन उत्थान समिति के सदस्यों ने बचपन से ही दोनों ही युवतियों का पालन पोषण किया और पढ़ाई-लिखाई भी कराई. बचपन से लेकर शादी की उम्र तक दोनों ही ययुवतियां निराश्रित गृह में ही रह रही थीं. जब इनकी शादी की उम्र हुई तो दोनों युवतियों के लिए रिश्ते की खोजबीन भी शुरू हुई. कहते हैं जोड़ियां ऊपर बनती हैं ऐसा ही हुआ शिवकुमारी और पूजा नाम की दोनों युवतियों के साथ.

MP News: जबलपुर की अनोखी शादी

किनसे हुआ रिश्ता?

शिवकुमारी का रिश्ता संदीप नामक युवक के साथ हुआ तो पूजा की जोड़ी रिंकू के साथ बनी. दोनों ही लड़कियों का सोमवार को धूमधाम के साथ विवाह संपन्न हुआ. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Campus) में संचालित निराश्रित आश्रय गृह के परिसर में संपन्न हुई इन शादियों में बड़ी संख्या में शहर के आम और गणमान्य जन पहुंचे और दोनों जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन के लिए भरपूर आशीर्वाद दिया.

Advertisement

MP News: जबलपुर की अनोखी शादी

पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर और वधुओं ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बेसहारा और निराश्रित युवतियों की इस शादी में शहर के लोगों ने तो भरपूर मदद की ही साथ ही इनके सहयोग के लिए विदेशों में रहने वाले लोगों ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए जिसके चलते जिंदगी की नई शुरुआत करने वाले दोनों जोड़ों को घर गृहस्थी का हर वह साजो-सामान दिया गया. जिसकी दरकार परिवार के लिए होती है.

असहाय बेटियों के लिए शहर वासियों का इस तरह का अपनापन देखकर दोनों ही दुल्हनें भी भावुक हुईं, उनका कहना है कि इस तरह की शादी की कल्पना हर किसी की होती है, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतनी भव्यता के साथ उनके हाथ पीले कराए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

** MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

Advertisement

** मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में होता है हनुमानजी की अदालत में न्याय, अर्जी में लगता सिर्फ एक नारियल

** NDTV Election Carnival: रायपुर में बृजमोहन के सामने है विकास की चुनौती, BJP के गीत पर कांग्रेस की शायरी

Topics mentioned in this article