Review Meeting of Jail Department: सीएम हाउस (CM House) में हुई जेल (Jail) एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि गरीब कैदियों को जमानत एवं जुर्माना अदा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है. इस दौरान सीएम ने विभागीय अधिकारियों को राज्य की जेलों में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और उनके बौद्धिक एवं चारित्रिक सुधार की गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए.
25 हजार रुपए तक की जुर्माना राशि होती है मंजूर
एमपी में आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों को 25 हजार रुपए तक की जुर्माना राशि मंजूर की जाती है. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अबतक 31 बंदियों को जुर्माना एवं जमानत के रूप में 6 लाख 43 लाख 517 रुपए की राशि मंजूर की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 के प्रावधानों का पालन करने में भी मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य है.
इस प्रावधान के तहत प्रदेश के 78 केदियों के प्रकरण न्यायालय की ओर भेजे गाए जिनमें से 46 केदियों के पक्ष में कार्यवाही हुई और वे रिहा कर दिए गए.
प्रदेश की सभी जेलों में जारी है ई-प्रिजन व्यवस्था E-prison system in MP
मध्य प्रदेश की सभी जेलों में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू है. इस व्यवस्था में बंदियों से संबंधित जानकारियों को लगातार अपडेट किया जाता है. ई-प्रिजन मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए (लीगेसी डाटा के साथ) अबतक कुल 13 लाख 17 हजार 303 आमद दर्ज की जा चुकी है. आईसीजेएस के माध्यम से 1लाख 31 हजार से अधिक बंदियों की जानकारी प्रविष्टि भी की जा चुकी है. 1 जुलाई 2024 से अब तक नवीन आपराधिक कानून के अंतर्गत ई-प्रिजन पर 48 हजार 139 बंदियों की एंट्री हुई है. जेलों की क्षमता में वृद्धि के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जेल सुधार कार्य में समाज की भी भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने जेलों में सामाजिक व धार्मिक संगठनों और विशेषज्ञों की मदद से सुधार कार्यक्रम चलाने की जरूरत बताई. राज्य सरकार बंदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ताकि वे भविष्य में एक सम्मानजनक जीवन जी सकें.
यह भी पढ़ें : MP का 9वां टाइगर रिजर्व बनेगा माधव नेशनल पार्क, CM मोहन यादव ने कहा चंबल अंचल में बढ़ेंगे वन्यजीव
यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान, भोपाल में बनेगा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्मारक, स्मृति दिवस पर किया नमन
यह भी पढ़ें : Indian Railway का सुपर एप SwaRail लॉन्च! टिकट बुकिंग से PNR तक सभी रेल सेवाएं एक जगह, जानिए कैसे करें यूज
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी