MP Crime News : मध्य प्रदेश के धार जिले में दशकों से चला आ रहा अवैध हथियारों का निर्माण कार्य हमेशा से चर्चा में रहा है. अब इस मामले पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह गंभीर नजर आ रहे हैं. जिले के मनावर, धामनोद, गंधवानी समेत अन्य क्षेत्रों में सिकलीगर समाज द्वारा विगत कई दशकों से अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर निरंतर जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत ऐसे अवैध हथियार बनाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत मनावर थाने के अंतर्गत ग्राम सिंघाना में 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर सात आरोपियों को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
धार जिले में दशकों से चला आ रहा अवैध हथियार निर्माण को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह गंभीर नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबीश देकर सात आरोपियों को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.#Dhar | #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/MMPBApSK3z
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 4, 2024
इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 6 माह में पुलिस ने करीब 11 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को नेस्तनाबूद किया. इस दौरान कल 21 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें 55 आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. धार पुलिस ने अब तक इनसे 596 अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. एसपी मनोज कुमार सिंह अवैध हथियार बनाने वाले सिकरीगर समाज के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सुधर जाओ वरना पुलिस सुधार देगी.
ये भी पढ़ें- "अपराध करना पाप है.... पुलिस हमारी बाप है", गुंडागर्दी करने वाले गुंडों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी
जिले में अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर समाज पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी पुलिस प्रयास करती आ रही है, जिसके तहत खाटला बैठक कर उन्हें अवैध गतिविधियों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई. यहां तक की सिकलीगर समाज के युवाओं और बच्चों को इन अवैध गतिविधियों से कैसे उबारा जाए ? इस पर भी शासन स्तर पर प्रयास जारी है. सिकलीगर समाज में चले आ रहे अवैध हथियारों के पुश्तैनी धंधे से उन्हें कैसे बाहर निकाला जाए यह पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा.
ये भी पढ़ें- अब MP में तीसरी और छठी के स्टूडेंट्स को देना होगा मॉक टेस्ट, लागू होगी स्कूलों में नई शिक्षा व्यवस्था