MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में कुछ युवकों को गुंडागर्दी करने के बाद ऐसा सबक मिला... जिसके बाद वे शायद सपने में भी अपराध करने से पहले खौफ खाएंगे. दरअसल, ये मामला रतलाम के कॉलेज रोड का है. जहां दीपावली की रात कुछ बदमाशों ने एक लोडिंग गाड़ी को रुकवाने के ड्राइवर से मारपीट की और तोड़फोड़ की. बता दें कि पहले जहां दो बदमाशों ने गाड़ी को रोका, ओवरटेक किया और ड्राइवर को बुरी तरह पीटा. इस दौरान बदमाशों ने ड्राइवर से जबरन पैसे भी मांगे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो देखकर लोगों में गुस्सा फैल गया.
"अपराध करना पाप है.... पुलिस हमारी बाप है"
वीडियो वायरल होने के बाद रतलाम पुलिस ने वीडियो पर ध्यान दिया और बदमाशों की तलाश शुरू की. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और आज सोमवार को इनका जुलूस निकाला. बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों आरोपियों को पैदल ही कोर्ट लेकर गई. रास्ते में दोनों आरोपी जोर-जोर से बोलते दिखे, "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. " ये नजारा देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए.
ये भी पढ़ें :
4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'
गुंडागर्दी नहीं की जाएगी बर्दाश्त - पुलिस
इस घटना के बाद रतलाम के SP अमित कुमार को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. बदमाशों ने कॉलेज रोड और दो बत्ती इलाके में खूब हंगामा किया था. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली यह मामला स्टेशन रोड थाना का है. पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों को सबक मिला है कि रतलाम में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
फोन चेक करता था पति, हाथ पैर पर वजह लिख कर फंदे पर झूल गई बीवी