Madhya Pradesh Hindi News: रतलाम जिले के सरवनी खुर्द गांव में सीमांकन करने पहुंची प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा पथराव किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल को चोट आई है. वहीं, सरकारी वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए.
जानकारी के अनुसार, माइनिंग विभाग को एक भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण के चलते विभाग को उस भूमि पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था. मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर न्यायालय ने सीमांकन कराते हुए संबंधित भूमि पर कब्जा दिलाने के आदेश दिए थे.

सरकारी विभाग को कब्जा दिलाने पहुंची थी टीम
न्यायालय के आदेश के पालन में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम सीमांकन करने सरवनी खुर्द पहुंची. इसी दौरान अतिक्रमणकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अचानक पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा मौके पर मौजूद शासकीय वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. मामले में थाना दीनदयाल नगर में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: बीजापुर में प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन, 75 अवैध मकानों को ढहाया