
Gwalior News: ग्वालियर में एक अनजान व्यक्ति एक युवती को उसके वॉट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर परेशान कर रहा था. शिकायत सामने आने पर साइबर टीम (Cyber Team) ने आरोपी को पकड़ा. जांच में लड़का युवती का फेसबुक फ्रेंड (Facebook Friend) निकला. आरोपी के नाम का खुलासा होने पर युवती खुद चौंक पड़ी और दंग रह गई. पूरा मामला ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) के सामने आया था. साइबर टीम ने आरोपी के नंबर को ट्रेस करके उसकी लोकेशन का पता लगाया.
शिवपुरी से आरोपी को दबोचा
पिछले दिनों एक युवती ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि उसके नंबर पर कोई अनजान लगातार अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर परेशान कर रहा है. साइबर टीम ने आरोपी के नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन शिवपुरी में मिली. ग्वालियर पुलिस की टीम ने शिवपुरी जाकर आरोपी को दबोच लिया. पकड़ा गया युवक 28 वर्षीय शुभम सिंह निकला.
ये भी पढ़ें :- ये कोई मुद्दा ही नहीं है... 27 फीसदी OBC आरक्षण पर पूछा सवाल तो माइक हटाकर कार में जा बैठे 'मंत्री जी'
फेसबुक पर दोनों थे दोस्त
पूरे मामले के आरोपी शुभम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती युवती से हुई थी. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों तक बात करने के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था. इस वजह से वह युवती के वॉट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर परेशान करने लगा. उसे बात करने के लिए ब्लैकमेल भी कर रहा था. आरोपी मजदूरी करता है.
ये भी पढ़ें :- कब्र से बाहर निकालकर दोबारा किया गया शव का पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज