
Madhya Pradesh Hindi News: धार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की सुंदरवन कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना की तस्दीक करने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई. इसी दौरान कोतवाली पुलिस का एक जवान ग्राहक बनकर संदिग्ध मकान पर पहुंचा. इस दौरान महिला आरोपी ने जवान से एक हजार रुपये लेकर उसे कमरे के अंदर भेज दिया. जैसे ही जवान ने इशारा किया, बाहर खड़ी पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दे दी.
इदौर से बुलाई थी युवती
दबिश के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें 28 वर्षीय दिनेश पिता लुणाजी परमार और 45 वर्षीय रंजना पति स्वं. धीरज राजपूत निवासी इंदौर शामिल हैं. आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही इंदौर से एक युवती को धार बुलाया था और उसी के जरिए सैक्स रैकेट संचालित कर रहे थे.
जब्त किया ये सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4500 रुपये नगद, पांच मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की हैं. थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि यह कार्रवाई महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट और पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नए निर्देशों के तहत पीड़ित युवती को दोषी नहीं, बल्कि पीड़िता माना गया है.
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है और पुलिस विवेचना में जुटी है. यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और योजनाबद्ध रणनीति का नतीजा मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- छत पर सो रही महिला की हत्या, शव नीचे फेंका; पोते-पोतियों ने देखा खौफनाक मंजर तो डर से छिपीं