
Panna Policeman Took Bribe: पन्ना जिले में इन दिनों कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. जहां एक तरफ पुलिस की तरफ से अपराधों पर रोक लगाए जाने के अनगिनत कदम उठाए जा रहे हैं तो वहीं, कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी भूल कर खाकी को मैला करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पन्ना ज़िले के सलेहा से सामने आया है जहां डायल 100 के कर्मचारियों ने भोले-भाले किसानों से जबरन वसूली की. बताया जा रहा है कि कुछ किसान खेत में ईंट बनाने के लिए एक प्राइवेट खेत से मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में ले जा रहे थे जिसे डायल 100 के कर्मचारियों ने ग्राम गंज में पकड़ा लिया. इसके बाद पुलिस वालों ने ट्रेक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में पैसे मांगे और 30 हजार रुपये कैश और 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया. साथ ही किसानों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया या फिर कहीं कोई शिकायत की तो हाथ-पैर तोड़ देंगे.
पुलिस वालों ने भोले-भाले किसानों से ली रिश्वत
घटना के बाद डरे सहमे किसानों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए आपबीती बताई. किसान मिजाजी लाल ने बताया कि उन्होंने डर की वजह से अपनी गाढ़ी कमाई पुलिसकर्मियों को दे दी. पैसे जाने के बाद अब उन्हें एक डर ये सता रहा है कि कही पुलिसकर्मी उन पर बेवजह से कार्रवाई न कर दें. पुलिसकर्मी मामला सामने आने के बाद किसानों को धमकी भी दे रहे हैं. साथ ही इससे बाकी के पुलिसवालों की छवि भी धूमिल हो रही है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही मामले को संज्ञान में लिया और दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.

मिजाजी लाल प्रजापति
ये भी पढ़ें - MP में अजब-गजब घोटाला : जिंदा को मुर्दा बनाकर निकाल रहे हैं करोड़ों, जानिए कैसे?

साईं कृष्ण
ये भी पढ़ें - पटवारी भर्ती को लेकर राजधानी भोपाल में फिर हुआ धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया