
Madhya Pradesh Hindi News: ग्वालियर के डबरा देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो बंदूक, एक देसी कट्टा सहित 5 कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही दो बाइक भी मिली हैं.

शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के जरगुवा के रहने वाले फरियादी रविंद्र रावत ने ग्वालियर के देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह बुधवार को अपने भाई योगेन्द्र के साथ मोटर साइकिल से कंचनपुर गांव से डबरा जा रहे थे. तभी पांच लोगों से कंचनपुर तिराहा गंगाबाग के पास योगेंद्र पर फायरिंग की.

पेट और पीठ में लगी गोली
इनमें एक गोली योगेंद्र के पेट और दूसरी पीठ में लगी. बदमाशों ने चेहरा ढक रखा था. इसके बाद यह सभी बदमाश अपनी बाइक से भितरवार की तरफ भाग गए. परिजनों ने घायल हालत में योगेंद्र को ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
फरियादी की शिकायत पर देहात थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर से डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने अपने टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- इंदौर में कांवरियों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कुचला, एक की मौत व 6 कांवरिए घायल