विज्ञापन
Story ProgressBack

भोपाल में भारी पुलिस बल तैनात, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM, शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन-जिन जगहों से वीवीआईपी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां बैरिकेडिंग लगाई गई है. आम लोगों के लिए कल कई रास्ते बंद रहेंगे.

Read Time: 4 min
भोपाल में भारी पुलिस बल तैनात, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM, शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा
शिवराज सिंह चौहान ने लिया शपथ ग्रहण की तैयारियां का जायजा

MP CM Oath Taking Ceremony: मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं. राजधानी भोपाल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में कई VVIP मेहमान शिरकत करेंगे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कल दोपहर 12 बजे भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण करेंगे.

दो घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी

भोपाल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन-जिन जगहों से वीवीआईपी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां बैरिकेडिंग लगाई गई है. आम लोगों के लिए कल कई रास्ते बंद रहेंगे. मेहमानों की सुरक्षा के लिहाज से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे. यहां राजाभोज एयरपोर्ट से वह हेलीकाप्टर से शपथ ग्रहण समारोह स्थल तक जाएंगे. प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक भोपाल में रहेंगे.

यह भी पढ़ें : जबलपुर को भी मिले मंत्रिमंडल में जगह, यहां भी होनी चाहिए बैठकें... नई सरकार से लोगों की मांग

'सब कुछ ठीक हो, यह मेरी जिम्मेदारी है'

मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हूं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. यह मेरी जिम्मेदारी है कि सारी व्यवस्थाएं ठीक हों, दुरुस्त हों. गरिमा पूर्ण समारोह में हमारे मुख्यमंत्री जी शपथ लें इसलिए मैं यहां व्यवस्थाएं देखने आया हूं ताकि सब कुछ ठीक हो.

यह भी पढ़ें : अलीराजपुर में खेलते समय बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, रेस्क्यू कार्य में जुटा प्रशासन

अन्य राज्यों के CM भी बनेंगे मेहमान

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले खास मेहमानों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो और नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन जैसे नाम शामिल हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close