
PM Modi in Dhar: देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार पहुंचे. पीएम सबसे पहले रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे. इस दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भैंसोला, जिला धार में पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ #SevaParv#PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi https://t.co/ms8esBMeuZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 17, 2025
पारंपरिक पगड़ी पहनाकर PM मोदी का किया गया स्वागत
पीएम खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे. इस दौरान वो हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी की. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बाग प्रिंट का अंग वस्त्र पीएम मोदी को भेंट किए. बता दें कि नरेंद्र मोदी को मंच पर पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.

पीएम मोदी को पारंपरिक टोकरी भेंट किया किया गया, जिसे बोलनी कहा जाता है. यह शीशा और फ्रेम से बना हुआ है. बोलनी एक कलात्मक ढक्कन वाली खूबसूरती टोकरी है.
आजादी के 78 साल बाद मिजोरम में ट्रेन पहुंची- CM मोदी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा, 'मध्य प्रदेश किसानों की ट्रेडिशनल फसल कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े से निर्यात के लिए विश्व का मार्केट खोलने की अद्वितीय जगह बन रहा है. निमाड़ और मालवा अंचल में आज पीएम मित्रा पार्क के जरिए बड़ा मार्केट बन रहा है. इसकी नींव रखी जा रही है.

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से विश्व को नए भारत के रूप में परिचय कराया है. दुनिया आश्चर्य में डूबी है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश का सबसे ऊंचा पुल और आजादी के 78 साल बाद मिजोरम में ट्रेन पहुंची है.
ये भी पढ़े: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, मंत्री तुलसी सिलावट ने किया भव्य स्वागत