
PM Modi reached MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां मंत्री तुलसी सिलावट ने पीएम मोदी भव्य स्वागत किया. थोड़ी देर में पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से धार के भैसोला रवाना होंगे. इधर, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल धार स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.
'MP का सौभाग्य... आज PM मोदी हमारे बीच पधारे',- सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे बीच पधार रहे हैं. प्रधानमंत्री का प्रत्येक क्षण देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए समर्पित है. आज मध्य प्रदेश को विकास की अनेक सौगातें मिलेंगी. इसी क्रम में देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' का भूमिपूजन होगा, जो प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में ऐतिहासिक कदम साबित होगा.
आज प्रधानमंत्री करेंगे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना से सिर्फ टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को ही लाभ नहीं पहुंचेगा, बल्कि क्षेत्र के 6 लाख कपास उत्पादक किसानों की प्रगति के नए द्वार भी खुलेंगे.
ये भी पढ़े: PM मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, 72,000 लोगों को मिलेगा रोजगार