विज्ञापन

PM Internship Scheme: देश की इन बड़ी कंपनियों में 4.87 लाख युवाओं ने किया पंजीकरण

PM Iinternship Scheme: प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना ने युवाओं के लिए देश की शीर्ष कंपनियों में 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए हैं. अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए 4.87 लाख युवाओं ने पंजीकरण किया है .

PM Internship Scheme: देश की इन बड़ी कंपनियों में 4.87 लाख युवाओं ने किया पंजीकरण

PM Modi Free Internship Scheme: प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना अक्टूबर 2024 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.

योजना के तहत, युवा व्यावसायिक वातावरण, विभिन्न पेशों और रोजगार के अवसरों का अनुभव प्राप्त करेंगे. इससे उनके कौशल में वृद्धि होगी और उन्हें करियर की दिशा में एक बेहतर शुरुआत मिलेगी. यह इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसके दौरान युवा वास्तविक व्यावसायिक माहौल में कार्य करने का अनुभव प्राप्त करेंगे.

12 महीने तक मिलेगा 5000 रुपये प्रतिमहीना

योजना के अंतर्गत, प्रत्येक इंटर्न को प्रति माह ₹5,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसमें ₹4,500 केंद्र सरकार द्वारा और ₹500 संबंधित कंपनी द्वारा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) फंड से दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक इंटर्न को ₹6,000 का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा, जो इंटर्नशिप ज्वाइन करने के बाद प्रदान किया जाएगा.

प्राप्त आवेदन और चयन प्रक्रिया

अब तक इस योजना के तहत 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसरों के लिए 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. लगभग 4.87 लाख युवाओं ने अपनी KYC प्रक्रिया पूरी कर पंजीकरण किया है. वर्तमान में चयन प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी की दबिश

योजना का प्रभाव और आगे का रास्ता

प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना न केवल युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि देश की कार्यबल गुणवत्ता में भी सुधार करेगी. साथ ही, अन्य सुधार और पहलें प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और कुशल बना रही हैं.

यह भी पढ़ें- New Year पर मेहमानों के लिए 'खजुराहो' तैयार, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर जैसे कई ऑफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close