PM Internship Portal: पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल (PM Internship Scheme Portal) के जरिए कई दिग्गज कंपनियां युवाओं के लिए इंटर्नशिप की पेशकश रख रही हैं. यह पोर्टल 12 अक्टूबर की शाम को आवेदकों के लिए खुलने जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एलएंडटी (L&T), मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) जैसी करीब 193 कंपनियों ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल के जरिए 90,000 से ज्यादा इंटर्नशिप की पेशकश की है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 193 कंपनियों ने 90,849 इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं. इनमें प्राइवेट सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इस स्कीम के तहत अभी तक 200 कंपनियों ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ रजिस्ट्रेशन करवाया है.
'PM Internship Scheme' is aimed at providing internship opportunities to youth in top 500 companies of India. With exposure to real-life business environments across sectors, the target is to offer 1 cr internships over 5 years.
— SansadTV (@sansad_tv) October 9, 2024
'In Depth'@KritiMishraShttps://t.co/NYItTmbuVf pic.twitter.com/FYrRvkhcvu
24 क्षेत्रों में फैली है इंटर्नशिप
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 1.2 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप लाने के उद्देश्य से इस योजना का प्रबंधन कर रहा है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और इससे प्राप्त अनुभवों के आधार पर ही एमसीए कवरेज बढ़ाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी लेगा, ताकि योजना को अंतिम रूप दिया जा सके.
The PM Internship Scheme, envisioned by Shri @narendramodi Ji to empower the youth, offers an incredible 12-month opportunity to gain hands-on experience in India's top companies.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) October 9, 2024
Candidates also receive a stipend of Rs 5,000 per month, along with a one-time grant of Rs 6,000 -… pic.twitter.com/t97oPSFOGn
युवाओं के लिए लाई जा रही इंटर्नशिप 20 से अधिक क्षेत्रों से जुड़ी हैं. इनमें परिचालन प्रबंधन, उत्पादन और विनिर्माण, रखरखाव, बिक्री और विपणन जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इंटर्नशिप के अवसर पूरे देश में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध हैं.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष जुलाई में पेश बजट में घोषणा की थी. इस स्कीम का उद्देश्य देश के 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दिलवाना है, ताकि वे अपनी स्किल को बेहतर कर सकें.
यह भी पढ़ें : PM Internship Scheme: क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना? समझिए इसकी पूरी ABCD
यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: नीलकंठ दर्शन से बन जाते हैं सारे काम, दशहरे के दिन क्या है इस पक्षी का महत्व? जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: MP में धूमधाम से मनेगा दशहरा, विजयादशमी पर CM मोहन इंदौर-महेश्वर में करेंगे शस्त्र पूजन