विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

पीएम मोदी ने की 'परीक्षा पे चर्चा', 'मोबाइल यूज' को लेकर छात्रों और अभिभावकों को दी ये सलाह

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने कहा, 'मोबाइल ही नहीं, बल्कि किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती...किसी का भला नहीं करता. हर चीज के लिए एक मानदंड होना चाहिए, उसका एक आधार होता है.'

पीएम मोदी ने की  'परीक्षा पे चर्चा', 'मोबाइल यूज' को लेकर छात्रों और अभिभावकों को दी ये सलाह
Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' की.

Pariksha Pe Charcha 2024 with PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2024) से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2024) की. पीएम ने अलग-अलग राज्यों से आए करीब 3 हजार बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की और उन्हें सफलता के गुरुमंत्र सिखाए. पीएम ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की. इस दौरान पीएम ने बेहद सरल और मजेदार अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जबाव दिया. कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए, टाइम मैनेजनेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए? इन सभी सवालों का जवाब पीएम ने दिया. 

मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए पीएम ने दी ये सलाह

पीएम से कुछ छात्रों और अभिभावकों ने सोशल मीडिया और मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव बचने के उपाय पूछे. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोबाइल ही नहीं, बल्कि किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती...किसी का भला नहीं करता. हर चीज के लिए एक मानदंड होना चाहिए, उसका एक आधार होता है. किसी भी चीज का कितना उपयोग करना चाहिए, इसका विवेक होना बहुत जरूरी है. टेक्नोलॉजी से हमें दूर नहीं भागना चाहिए, बल्कि उसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए.

मोबाइल के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पूरे परिवार को बनाने होंगे नियम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पेट भरने के बाद अपना मनपसंद खाना नहीं खा सकते है ठीक वैसे ही कितनी भी प्रिय चीज क्यों न आ रही हो, लेकिन मोबाइल की समय सीमा तय करनी पड़ेगी. आजकल तो पूरा परिवार मोबाइल में लगा रहता है, घर में बराबर में बैठकर एक दूसरे को मैसेज करते हैं.

मोबाइल के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पूरे परिवार को नियम बनाने होंगे. हम खाने के वक्त कोई गैजेट्स का इस्तेमाल न करें, ऐसा नियम बना सकते हैं. टेक्नोलॉजी से बचने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसका सही उपयोग सीखना बेहद जरूरी है. हमारे मोबाइल पर लगा पासवर्ड परिवार के सभी सदस्यों को पता होगा, तो काफी सुधार हो जाएगा. इसके अलावा हमें स्क्रीन टाइम अलर्ट को मॉनीटर करना चाहिए.

ये भी पढ़े: करंट लगने से हुई हाथी की मौत, साक्ष्य छिपाने के लिए कई टुकड़े किये, तीन आरोपी गिरफ्तार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close