
PM Modi in Dhar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला आएंगे. धार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan) एवं पोषण (Poshan Abhiyan)' अभियान और 'आदि सेवा पर्व' (Aadi Seva Parv) का शुभारंभ करेंगे. साथ ही देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' (PM Mitra Park) का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) भी मौजूद रहेंगे.
टेक्सटाइल क्षेत्र में नई क्रांति की आधारशिला रखेगा धार जिला...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मध्यप्रदेश आगमन के साथ ही प्रदेश को मिलेगा देश का पहला PM MITRA Park.
🗓️ 17 सितम्बर, 2025
📍 भैंसोला, जिला धार#PMMITRAParkDhar pic.twitter.com/o0Vr4xah7D
"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान"
महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह अभियान ऐतिहासिक कदम है. अभियान का संचालन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से करते हुए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता लाने स्वास्थ्य शिविरों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाओं की आपूर्ति करेंगे. दोनों विभागों द्वारा संचालित होने वाले इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे वे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें.
17.09.25 — माननीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi ji Swasth Nari Sashakt Parivar अभियान का शुभारम्भ करेंगे, जिसके अंतर्गत महिलाओं व बच्चों के लिए देशभर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। साथ ही, यह 8वां राष्ट्रीय Poshan Maah (17 सितम्बर–16 अक्टूबर) की शुरुआत भी होगी।@PMOIndia pic.twitter.com/Dq0xlAHIOL
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) September 15, 2025
स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है. इस अभियान में महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी. अभियान में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक-धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जिससे महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को समग्र और समन्वित तरीके से पूरा किया जा सके.

PM MITRA Park Dhar: पीएम मित्र पार्क धार मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री मित्र पार्क
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किये जा रहे पीएम मित्र पार्क का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा. लगभग 2158 एकड़ में विकसित होने वाला पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं.
रोजगार और समृद्धि का केंद्र...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 16, 2025
पीएम मित्र पार्क
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी धार जिले के भैंसोला में देश के पहले और सबसे बड़े पार्क का करेंगे भूमिपूजन
🗓️ 17 सितंबर 2025@PMOIndia @DrMohanYadav51 @TexMinIndia @mp_rural @Industryminist1 @minmpmsme… pic.twitter.com/PDGRj643IO
प्रधानमंत्री मोदी के '5-एफ' विज़न के अनुरूप यह पार्क 'फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन की संपूर्ण वैल्यू चैन बनायेगा. किसानों से प्राप्त कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यही उत्पाद विदेशों तक जाएंगे. इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी. यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों के लिये आदर्श बनेगी.

PM MITRA Park Dhar: मध्य प्रदेश का टेक्सटाइल सेक्टर
3 लाख रोजगार
'पीएम मित्र पार्क' से लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होंगे. इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे. कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा. यह अवसर केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक आर्थिक गतिविधियों को गति देगा और स्थानीय बाजारों से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएँ पैदा करेगा.
जनजातीय वर्ग के विकास का संकल्प
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 16, 2025
आदि सेवा पर्व
17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025@DrMohanYadav51 @TribalAffairsIn #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Cbe8Kat1IN
"आदि सेवा पर्व"
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत “आदि सेवा पर्व” जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण के संगम का प्रतीक पर्व होगा. इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी सेवा गतिविधियाँ आयोजित होंगी. हर गतिविधि के केन्द्र में सेवा का भाव और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा. इस अभियान में “ट्रायबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्रायबल विलेज विज़न 2030” पर विशेष जोर दिया जायेगा. इसके अंतर्गत प्रत्येक गाँव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जायेगा.
सेवा परमो धर्मः
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2025
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अपने जन्मदिवस पर स्वच्छता और सेवा के प्रतीक 'सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में स्वच्छता, सेवा, स्वास्थ्य और समर्पण का ये अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक जारी रहेगा।
दिनांक - 17 सितम्बर 2025… pic.twitter.com/Pkbf0cd3r3
एक बगिया माँ के नाम
पर्यावरण सुधार के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये चलाये जा रहे "एक बगिया माँ के नाम" अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्व-सहायता समूह की एक महिला को पौधा भेंट करेंगे. मध्यप्रदेश में अब तक 10 हजार 162 महिलाओं को माँ की बगिया तैयार करने की स्वीकृति दी जा चुकी है. समूह की महिलाओं को पौधों की सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
'सुमन सखी चैटबॉट' की लॉन्चिंग
प्रधानमंत्री मोदी "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान" में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में जागरूकता के लिये 'सुमन सखी चैटबॉट' लांच करेंगे. इससे ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों की गर्भवती महिलाओं को समय पर सही जानकारी और आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी.
सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण
प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण करेंगे. यह उपलब्धि ऐतिहासिक है. यह केवल एक कार्ड का वितरण नहीं, बल्कि सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है. मध्यप्रदेश सिकल सेल उन्मूलन अभियान में देश में रोल मॉडल बनकर उभरा है.
'प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना' की राशि का अंतरण
'प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना' मातृत्व के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से देश भर की पात्र महिलाओं के खातों में योजना की राशि अंतरित करेंगे. मध्यप्रदेश की लगभग एक लाख माता-बहनें इससे लाभान्वित होंगी.
यह भी पढ़ें : PM Modi 75th Birthday: सेवा पखवाड़ा; पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP छत्तीसगढ़ में चलाएगी अभियान, जानिए क्या होगा?
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park: निवेश को तैयार पीएम मित्रा पार्क; CM दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था
यह भी पढ़ें : NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स