
IRCTC New Train Ticket Booking Rules: आरक्षण व्यवस्था का लाभ सबसे पहले आम यूजर्स तक पहुंचाने के लिए और दलालों या बिचौलियों द्वारा इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए, यह फैसला लिया गया है कि 01 अक्टूबर 2025 से, सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट, केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के ज़रिए बुक कर सकेंगे. हालांकि, मौजूदा वक्त में भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के ज़रिए, सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को पहले दिन आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.
IRCTC से कैसे करें टिकट बुक? IRCTC Booking
IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाएं.उसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. ट्रैवल डिटेल्स भरें स्टेशन का नाम (कहां से कहां जाना है उसकी डीटेल भरें), यात्रा की तारीख चुनें. वहीं टिकट कोटा में “जनरल” का विकल्प चुनें और “सर्च” बटन पर क्लिक करें.अब ट्रेन का चयन करेंआपके द्वारा चुने गए स्टेशन पर उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी. जिस ट्रेन में सीट उपलब्ध हो और जो आपकी जरूरत के अनुसार हो, उसे चुनें.
अपनी डिटेल्स भरें: यात्री का नाम, उम्र, जेंडर आदि जानकारी भरें. आधार नंबर दर्ज करना ज़रूरी है, अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक है, तो बुकिंग की प्राथमिकता मिलती है.
सीट और कोच सेलेक्ट करें: उपलब्ध बर्थ/कोच में से चयन करें (यदि विकल्प हो).
इसके कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालें. सही-सही कैप्चा भरें. मोबाइल नंबर भरें.
पेमेंट करें: डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या अन्य उपलब्ध ऑप्शन से पेमेंट करें. टिकट कन्फर्मेशन पाएं पेमेंट सफल होते ही टिकट बुक हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ईमेल या SMS के जरिए भी टिकट की जानकारी मिल जाएगी.
आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक कराएं, ताकि बुकिंग में आसानी हो और खाता बंद होने से बच सके. यह कदम न केवल बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित करेगा, बल्कि वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता भी देगा.
यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Rules: अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: सुप्रीम फैसले से पहले 27% OBC आरक्षण पर अहम बैठक; जानिए कौन हुए शामिल
यह भी पढ़ें : Crime News: शिवपुरी में दलित सरपंच परिवार पर फायरिंग; ये है विवाद की जड़, जानिए पुलिस ने क्या किया?
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार; पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात, मुरैना में सिंधिया के स्वागत का Video Viral