
PM Narendra Modi 75th Birthday: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी. इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई और समाज में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के महामंत्री ने सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की है और कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
आज एकात्म परिसर, भाजपा जिला कार्यालय रायपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
— Kiran Singh Deo (@KiranDeoBJP) August 29, 2025
बिहार में कांग्रेस और राजद के नेताओं ने लोकतंत्र और मर्यादा का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा, ये लोग अब नीचता की राजनीति करने लग गए हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए… pic.twitter.com/Ga25uQULbp
ये कार्यक्रम भी होंगे
किरण सिंहदेव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा. रक्तदान शिविरों के जरिए स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई और मूर्तियों की सफाई जैसे कार्यों से समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा, समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा. यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर होगा, बल्कि भाजपा की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सेवा पखवाड़ा के दौरान जनता के बीच जाकर पार्टी के मूल्यों और प्रधानमंत्री के विजन को साझा करें.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी न केवल देश, बल्कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भारतीय संस्कृति और सभ्यता में ऐसी भाषा के लिए कोई स्थान नहीं है. जनता कांग्रेस की इस हरकत को देख रही है और वह इसका जवाब देगी.
कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "यह बिहार की गौरवशाली परंपरा और यहां के लोगों का अपमान है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच पर अगर ऐसी अभद्रता हुई है, तो उन्हें हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए."
यह भी पढ़ें : MLA Collector Dispute: भिंड कलेक्टर व विधायक का विवाद, IAS एसोसिएशन ने CM को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CG News: नक्सलियों की कायराना हरकत; फिर निशाने पर शिक्षादूत, 3 दिन में 2 की हत्या, 50 से ज्यादा को धमकी
यह भी पढ़ें : Swadeshi Movement: स्वदेशी से स्वाबलंबन; CM मोहन ने कहा- हमारी आत्मनिर्भरता दुनिया भर में प्रसिद्ध
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार