
PM MITRA Park: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 सितंबर को दिल्ली में होने वाले "इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क" के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे. इस अवसर पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरीराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. इंटरैक्टिव सेशन में टेक्सटाइल सेक्टर के निवेशकों और नीति-निर्माताओं की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर राज्य में उपलब्ध अधोसंरचना, नीतिगत सहयोग और नए अवसरों की जानकारी देंगे. साथ ही टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान बना रहे मध्यप्रदेश की विशेषताओं से निवेशकों को अवगत करायेंगे.
Madhya Pradesh – weaving tradition with innovation
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2025
Join HCM Dr. Mohan Yadav & leading industrialists at the Interactive Session on PM MITRA Park, Dhar.
ITC Maurya, New Delhi | 03 Sept 2025@PMOIndia @DrMohanYadav51 @TexMinIndia @mp_rural @Industryminist1 @MPIDC… pic.twitter.com/f08o7Z1OTa
रोजगार के नए अवसर बनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यह भी बताया जायेगा कि कैसे पीएम मित्रा पार्क प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर को बदलने वाला साबित होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश संबंधी प्रस्तावों और संभावनाओं पर भी संवाद करेंगे. इंटरैक्टिव सेशन में वस्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी केन्द्रीय योजनाओं और टेक्सटाइल क्षेत्र में बढ़ते वैश्विक अवसरों पर जानकारी देंगे. मध्यप्रदेश के उद्योग विभाग और टेक्सटाइल विभाग के अधिकारियों द्वारा निवेशकों को मध्यप्रदेश में उपलब्ध संसाधनों, क्लस्टर आधारित विकास और विशेष पैकेज का प्रेजेंटेशन दिया जायेगा.
PM MITRA Park
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2025
देश का अगला टेक्सटाइल हब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
🗓️ 3 सितम्बर, 2025
📍 नई दिल्ली@DrMohanYadav51 @TexMinIndia @investindia @Industryminist1 @minmpmsme #InvestInMP #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #InvestMP… pic.twitter.com/o7Hb7EfmEE
मध्यप्रदेश में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क आधुनिक टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त एकीकृत हब के रूप में विकसित किया गया है. यह पार्क कपड़ा उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन का आधार बनेगा.
तीन लाख नौकरियों का सृजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बदनावर धार में 2158 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 2000 करोड़ रूपए से अधिक की अनुमानित लागत से विकसित हो रहे टेक्सटाइल हब-पीएम मित्रा पार्क से पश्चिम मध्यप्रदेश में मेट्रोपॉलिटन एरिया विकास के स्वप्न को साकार करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्त्र उद्योग पर केंद्रित पीएम मित्रा पार्क के विकास को विशेष महत्व दिया है. पार्क में भूमि आवंटन के लिए आवेदन 22 अगस्त से 11 सितम्बर 2025 तक खुले रहेंगे. मात्र 1 रूपये प्रति वर्ग मीटर-प्रीमियम तथा 120 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट विकास शुल्क पर भूमि आवंटन किया जा रहा है, जो देश में समस्त पीएम मित्रा पार्कों में सबसे कम है. यह पार्क लगभग तीन लाख नौकरियों का सृजन करेगा, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में संपन्न टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इनसे ग्वालियर, चंबल के साथ सागर संभाग में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विषय विशेष पर निवेश प्रोत्साहन के लिए हो रही समिट का प्रदेश को लाभ मिल रहा है. इसी क्रम में 11 से 13 अक्टूबर की अवधि में भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park: पीएम मित्र पार्क के लिए MP को मिले 2100 करोड़ रुपए, CM मोहन ने PM को कहा थैंक यू
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park Dhar: मालवा को बड़ी सौगात; PM मोदी MP में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन
यह भी पढ़ें : HIV Positive Chor: भगवान से बदला; मंदिरों की दान पेटी को बनाया निशाना, जानिए चोर ने क्यों उठाया ऐसा कदम
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार