Fish Feed Mill: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले में एक महिला किसान पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो गई है. महिला को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsay Sampada Yojana) खास लाभ मिला है. जिले की कमला देवी (Kamla Devi) ने अपनी जमीन पर मीडियम फिश फीड मिल (Medium Fish Feed Mill) लगाई है. इस मिल की मदद से वे हर दिन पांच हजार रुपये से अधिक, यानी महीने का लगभग 1.5 लाख रुपये मुनाफा कमा रही है. इसके लिए वे हमेशा पीएम मोदी को धन्यवाद देती है. आइए आपको इनकी सफलता से जुड़ी खास बातें बताते हैं.
एक करोड़ की लागत की है इकाई
कमला देवी परमार ने अपनी स्वयं की खुद की जमीन में मीडियम फिश फीड मिल की स्थापना की. इसकी इकाई लागत 1 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत इन्हें 60 लाख रुपये प्राप्त हुए. फिश फीड मिल में मछलियों का उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन युक्त फीड तैयार किया जाता है. कमला के पति राम सिंह ने बताया कि प्लांट उत्पादन क्षमता 8 टन प्रतिदिन है. जिससे हितग्राही प्रतिदिन 4-5 हजार रुपये कमाती है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh High Court: एससी के आदेश के 11 साल बाद भी नहीं हुआ सुधार, पावर प्लांट्स में मजदूरों की सुरक्षा पर कोर्ट ने जताई नाराजगी
इस तरह से मिला सरकार का सहयोग
फिश फीड मिल बनाने के लिए कमला ने पीएम मोदी का भी धन्यवाद व्यक्त किया. प्रधानमंत्री की खास योजना से कमला को 60 लाख रुपये अनुदान राशि मिली एवं छतरपुर जिले के मत्स्य विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ. वे प्लांट की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहे. उन्होंने बताया कि इस मिल के द्वारा तैरने और डूबने वाले दोनों तरह के मछली दानों का उत्पादन किया जाता है. इसके अलावा, इस इकाई में कुक्कुट आहार और अन्य पशु आहार का भी उत्पादन किया जाता है.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Court का बड़ा फैसला! पति को दिया क्लीन चिट, कहा-पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना...