
Madhya Pradesh PM Aawas: भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana Urban) में मध्य प्रदेश का दूसरा रैंक है. वहीं, राज्य के छोटे नगर निगमों में शुमार बुरहानपुर नगर निगम (Burhanpur Nagar Nigam) ने पीएम आवास योजना (PMAY-U) के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों को लाभ दिया है. नगर निगम का दावा है कि मध्य प्रदेश की रैकिंग में बुरहानपुर नगर निगम का स्थान टॉप 5 में है.
नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के पहले चरण में बुरहानपुर नगर निगम में 93 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस योजना के तहत 15 हजार मकान स्वीकृत किए गए थे, जिनमें 14 हजार मकान बन चुके हैं.
दो हजार और आए आवेदन
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में 2 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका डीपीआर अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में तैयार कर शासन को भेजा जाना है.
प्रधानमंत्री आवास योजना बन जाने के बाद फील्ड भ्रमण पर हितग्राहियों का फीडबैक लिया गया तो उन्होंने बताया कि कच्चे आवास से पक्का आवास बन जाने से उनकी जीवन शैली में काफी सुधार हुआ है.
लाभकारियों का जीवन सुधरा
बच्चों की पढाई में सुधार हुआ. बारिश के मौसम में जो परेशानी होती थी वह अब दूर हो गई है. कच्चे आवास में शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब पीएम आवास योजना में पक्के आवास के साथ-साथ शौचालय निर्माण से काफी सुविधा हुई है.
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान