Pradhan Mantri Awas Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas) के तहत 10 लाख मकान बनाए जाएंगे. इसके लिए नगरीय विकास व आवास विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत बनाए जाएंगे. इस योजना का लाभ उन हितग्राहियों को दिया जाएगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.
10 लाख मकान के लिए कौन होगा पात्र
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में 10 लाख घर बनाए जाएंगे. इसके तहत सफाई कर्मी, झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवार, पीएम स्वनीधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर को प्राथमिकता दी जाएगी.
23600 करोड़ की मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य के लिए 23600 करोड़ रुपये की राशि मंजूर किए गए हैं. दरअसल, केंद्र और राज्य की अनुदान राशि से 19700 करोड़ रुपये और क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (CLSS) के लिए ब्याज अनुदान के रूप में 3900 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
825000 हितग्राहियों को मिल चुके हैं आवास
बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब तक 825000 जरूरतमंद हितग्राहियों के आवास निर्माण पूरे किए जा चुके हैं. वहीं पहले चरण में 945000 आवास स्वीकृत किए गए थे.
Pm Awas Yojana Urban 2.0 का कौन ले सकता है लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ इन लोग ले सकेंगे.
1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
2. आवेदक के पास किसी भी स्थान पर पक्के घर की स्वामित्व नहीं होना चाहिए.
3. EWS वालों की वार्षिक आय 3 लाख, LIG वालों की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख तक और MIG वालों की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख तक होनी चाहिए.
ये भी पढ़े: पेट में बच्चा लिए घूम रही बाघिन, आखिरी बार ट्रैक पर दिखी... अब सर्च ऑपरेशन में रेलवे-वन अधिकारी
ये भी पढ़े: पुलिस थानों में अवैध मंदिर निर्माण को लेकर मोहन सरकार को MP हाई कोर्ट का फटकार, 7 दिन में मांगा जवाब